Skip to main content

Bikaner : मेयर, डिप्टी मेयर, कमिश्नर, आईजी सारे जलभराव वाले इलाकों में पहुंचे

बीकानेर: 114.57 प्रतिशत ज्यादा बारिश, जिलेभर में बदहाली

बीकानेर: मेयर, डिप्टी मेयर, कमिश्नर, आईजी सारे जलभराव वाले इलाकों में पहुंचे

RNE Bikaner. 

बीकानेर इस बार राजस्थान के उन जिलों में शामिल हो गया है जहां मानसूनी बारिश अब्नॉर्मल यानी अतिवृष्टि के रूप में हुई है। ऐसे में बारिश से बर्बादी और तबाही के मंजर पूरे जिले में दिख रहे हैं। हालात यह हो गए हैं कि एक जगह राहत पहुंचाते हैं तब तक दूसरी जगह से तबाही के समाचार पहुंच जाते हैं। कोलायत, लूणकरणसर, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़ में जहां बारिश का सर्वाधिक प्रकोप देखने को मिला हैं वहीं नोखा में भी मूसलाधार बारिश हो चुकी है। इन सबके बीच बीकानेर शहर में जमकर हुई बारिश से जगह-जगह जलभराव और बर्बादी के समाचार सामने आये हैं। ऐसे में मेयर सुशीला कंवर, डिप्टी मेयर राजेन्द्र पंवार, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, आईजी ओमप्रकाश सहित कई अधिकारी शहर में हालात का जायजा लेने निकल पड़े हैं। जगह-जगह राहत एवं बचाव के उपाय किये जा रहे हैं।

मेयर सुशीला जूनागढ़ पहुंची :

मेयर सुशीला कंवर ने शुक्रवार सुबह जूनागढ़, नगर निगम के सामने, सार्दुलसिंह सर्किल, तीर्थंभ के आस-पास बारिश से बिगड़े हालात देखे। अधिकारियों को सभी एहतियाती उपाय तुरंत करने के निर्देश दिये। इस मौके पर मेयर बारिश में काम कर रहे सफाईकर्मियों को देखकर उनके लिए बरसाती मुहैया करवाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

डिप्टी मेयर राजेन्द्र ने बस्तियों के हाल देखे:

डिप्टी मेयर राजेन्द्र पंवार ने अपने वार्ड सहित कच्ची बस्तियों और उन इलाकों में जाकर लोगों के दुख-दर्द जाने जो बारिश और जलभराव के कारण परेशानी झेल रहे हैं। खुदखुदा बस्ती, रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया, बांद्रा बास, बल्लभ गार्डन आदि इलाकों मंे जाकर हालात देखे। उन्होंने आमजन की शिकायतें सुनने के साथ अधिकारियों से बात की और त्वरित राहत पहुंचाने का निर्देश दिया।

संभागीय आयुक्त-आईजी ने ट्रोमा सेंटर-सूरसागर देखा :

संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी तथा पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने शुक्रवार को नगर निगम, यूआईटी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ शहरी क्षेत्र का सघन दौरा करते हुए बरसाती जल भराव की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

संभागीय आयुक्त ने सूरसागर के पास बरसाती जल निकासी का काम तेजी से करने को कहा। कहा, इसमें संसाधनों की कमी नहीं आए। इस दौरान आवागमन बंद करने के लिए कहा। संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने ट्रोमा सेंटर का अवलोकन किया और बरसात के कारण गिरी फॉलसीलिंग को देखा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से इस क्षेत्र में आवाजाही पूर्णतया बंद कर दी जाए। संभागीय आयुक्त ने ट्रॉमा सेंटर परिसर की छत की सफाई रखने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी स्थिति में यहां पानी ठहरे नहीं, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पूरे परिसर की फॉलसीलिंग की गुणवत्ता की जांच करने के लिए निर्देशित किया।

सुजानदेसर में बिगड़े हालात का जायजा ;

संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने सुजानदेसर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए एक मकान के निवासियों को सामुदायिक भवन में शिफ्ट करने तथा उनके लिए भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि क्षेत्र के जिन मकानों में बरसात के कारण दरारें आई हैं, उन्हें भी सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए। संभागीय आयुक्त ने सुजानदेसर, करमीसर और भुट्टों के चौराहे सहित विभिन्न स्थानों पर जलनिकासी कार्य का अवलोकन किया।

बीकानेर में इतनी बारिश :

दरअसल मानसूनी दौर में 01 जून से 16 अगस्त तक बीकानेर जिले में सामान्यतया 171.30 मिमी बारिश होती है। इस बार अब तक 367.56 बारिश हो चुकी है। मतलब यह है कि इस बार सामान्य से 114.57% अधिक बरसात हो चुकी है। बीकानेर शहर में बीते 24 घंटों में 47.4 मिमी बारिश के साथ ही अब तक 232.4 मिमी बरसात हुई है।

जानिये जिले में कहां कितनी बारिश :

  • बीकानेर शहर 232.4
  • बज़्जू 195
  • बीकानेर ग्रामीण 276
  • छत्तरगढ़ 294
  • खाजूवाला 402
  • कोलायत 710
  • लूणकरणसर 294
  • नोखा 250
  • पूगल 397
  • श्रीडूंगरगढ़ 490

(आंकड़े 1 जून से 16 अगस्त सुबह तक के मिमी में)

लूणकरणसर में बिगड़े हालात, एडीएम पहुंचे : 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुली चंद मीना ने शुक्रवार को लूणकरणसर क्षेत्र में वर्षा प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। डॉ. मीना ने बामनवाली व धीरेरां में बारिश से प्रभावित मकानों का जायजा लिया एवं ग्राम विकास अधिकारी तथा राजस्व पटवारी को आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड में रहने के लिए निर्देशित किया। प्रभावित परिवारों को अतिवृष्टि होने की दशा में सुरक्षित स्थानों पर रेसक्यू करने बाबत निर्देशित किया।

उन्होंने लूणकरणसर कस्बे में रेलवे लाईन के पास जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण किया। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भिजवाने एवं मौके पर अतिरिक्त मड पंप लगवाकर निकासी शुरू करवाई। उन्होंने सहनीवाला, फूलदेसर व रोझां में बारिश के कारण निचले इलाकों में जमा पानी को निकालने के लिए ग्रामीणों से समझाईश की तथा मड पंप लगाकर जल निकासी व्यवस्था को दुरूस्त करवाया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी साथ रहे।

ये रहे साथ :

सम्भागीय आयुक्त के दौरे में सार्वजनिक निर्माण विभाग की अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन भदौरिया, अधिशासी अभियंता राजीव गुप्ता, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ललित ओझा, उपखंड अधिकारी कविता गोदारा, सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज, यूआईटी की अधिशासी अभियंता वंदना शर्मा, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ओम प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ रहे।