Skip to main content

Bikaner: बीकानेर-श्रीगंगानगर के बाजारों से महिलाओं की फोटो अपलोड करने का आरोप, एसपी से शिकायत

RNE Bikaner.

सोशल मीडिया पर महिलाओं की मर्यादा भंग करने वाले ओवरलोडेड कंटेंट में बीकानेर की कई महिलाओं के वीडियो अपलोड करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिंह सागर से की गई है। विप्र समाज के प्रतिनिधियों ने एसपी से मिलकर ‘आंटीलवर…’ नामक सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी दी है। इस साइट पर महिलाओं की फोटो, वीडियो अपलोड करने की शिकायत करते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग उठाई है।


पुरोहित के साथ एसपी से मिले विप्र प्रतिनिधि :

विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के बैनर तले राष्ट्रीय सचिव जोन प्रभारी भंवर पुरोहित एवं प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत के नेतृत्व में विप्र युवाओ ने बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर ज्ञापन सौप कर सोशल मीडिया पर मातृशक्ति की निजता हनन करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग रखी।

विफा युवा जिलाध्यक्ष पंकज पीपलवा ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक साइट पर सामाजिक पारिवारिक जैसे पवित्र रिश्तों को शर्मसार करने वाले अश्लिल कटेंट पर रोक लगाने हेतु कानून बनाने के लिए जिला प्रशासन के मार्फ़त केंद्र एवं राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण करवाने के संबंध में विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ ने ज्ञापन प्रेषित किया।

विफा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने कहा की सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेट फॉर्म पर अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा @Auntylover7546 नाम से एक एकाउंट संचालित है। इसमें राह चलती उम्र दराज महिलाओं, नव युवतियों, विवाहिताओ के वीडियो बनाकर उसमें अश्लील गाना लगाकर वायरल कर बीकानेर शहर की मातृशक्ति की निजता का हनन किया जा रहा है। समाज कंटकों द्वारा नारी शक्ति का जीना दुश्वार किया हुआ है। सभ्य महिला का राह चलते वीडियो बनाकर कर गंदी मानसिकता के साथ सोशल मीडिया पर जारी करना समाज की महिला सुरक्षा को लेकर ख़तरा हो सकता है।

जिला महामंत्री नवनीत पारीक ने बताया कि उपरोक्त इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड वीडियो में बीकानेर शहर एवं श्रीगंगानगर शहर के मुख्य बाज़ारो, मोहल्लों की लोकेशन साफ़ नज़र आ रही है। मांग उठाई कि आईटी एवं साइबर तकनीकी से इसको ट्रैसआऊट कर समाज के सामने ऐसे कंटक को एक्सपोज़ किया जाना चाहिए ताकि इस प्रकार के दुसाहस की पुनरावृति न हों।

विफ़ा युवा उपाध्यक्ष श्री प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि ज्ञापन देने वालो में आईटी उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा,गौरी शंकर जोशी, विपुल व्यास,दिनेश कुमार व्यास,गोकुल पारीक,केशव आचार्य,विवेक ओझा,भरत ओझा, दीपक ओझा, लखनलाल गौड़,राम जोशी, विजय ओझा आदि मौजूद रहे।