Skip to main content

Bikaner : यूं तो शिक्षा विभाग में तबादलों पर बैन लेकिन दृष्टिबाधितों को मिलेगी मनचाही नियुक्ति!

RNE Bikaner.

राजस्थान में सरकार नये वर्ष की शुरुआत बंपर तबादलों से करने जा रही है। इसके लिये बाकायदा 01 से 10 जनवरी तक के लिये तबादलों से प्रतिबंध हटाया है लेकिन शिक्षा विभाग में इस दौरान भी ट्रांसफर बैन रहेंगे। इसके बावजूद कुछ खास लोगों के न केवल तबादले होंगे वर उन्हें मनचाही जगह पोस्टिंग भी दी जाएगी। इतना ही नहीं इन कार्मिकों के वांछित ट्रांसफर की अब तक लिस्ट नहीं बनने पर निदेशक ने नाराजगी भी जताई है।

जानिये किनके, कहां, क्यों होंगे तबादले:

दरअसर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदेश दिया था कि राजस्थान में जो भी 100 प्रतिशत दृष्टिबाधित कार्मिक है उनका मनचाही जगह ट्रांसफर किया जाए। इसके लिए 10 नवंबर को एक आदेश जारी हुआ। शासन सचिव कार्यालय से दृष्टिबाधितों की सूची भी जारी की गई। आदेश दिया गया कि इन कार्मिकों की मेडिकल रिपोर्ट और डॉक्यूमेंट का परीक्षण कर इनके तबादलों के प्रस्ताव भिजवाये जाएं।

अधिकारियों की लेटलतीफी पर नाराजगी:

माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय ने इस संबंध में सभी अधिकारियों को पत्र जारी कर इस बात पर नाराजगी जताई कि आदेश के बावजूद आज तक ऐसे दृष्टिबाधित कार्मिकों का मेडिकल परीक्षण, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाकर तबादलों के प्रस्ताव नहीं भिजवाये गये हैं। इसके साथ ही कहा गया है कि अब इस काम को प्राथमिकता देते हुए तुरंत ऐसे कार्मिकों के तबादला प्रस्ताव भिजवाए जाएं। इस आदेश के बाद राजस्थान के सभी जिलों में हलचल मची है। शिक्षा अधिकारी और संयुक्त निदेशक अपने कार्यक्षेत्र वाले जिलों में मौजूद ऐसे कार्मिकों की सूची के मुताबिक प्रस्ताव बनाने में जुट गये हैं।