Skip to main content

Bikaner : लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास कॉलोनी के आगे बुजुर्ग का शव मिला

RNE Bikaner.

बीकानेर में एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है। बुजुर्ग का शव लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास कॉलोनी के मुख्य दरवाजे के आगे मिला है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सेवादारों के सहयोग से शव PBM Hospital की मोर्चरी में पहुंचाया गया है।

ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी की एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे सेवादारों में हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई, मो जुनैद ख़ान, राजकुमार खड़गावत आदि शामिल रहे।