Skip to main content

Bikaner : RCA के सचिव, उपाध्यक्ष रहे अशोक ओहरी का निधन 

RNE Bikaner.

राजस्थान के क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर आई है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और उपाध्यक्ष रह चुके अशोक ओहरी का गुरुवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे।

ओहरी को लेकर परिजन आज सुबह ही दिल्ली से बीकानेर के लिए रवाना हुए थे लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया। देर रात उनका शव जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचेगा।

बीएसएनएल में अधिकारी रहे अशोक ओहरी को राजस्थान में क्रिकेट प्रबंधन के रूप में पहचान मिली थी। देश में टी-20 क्रिकेट शुरू करने वाली टीम में ओहरी भी शामिल थे।

हालांकि वो उस समय राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में किसी पद पर नहीं थे लेकिन ललित मोदी के सहयोगी के रूप में उन्होंने काम किया। ओहरी के कारण ही बीकानेर में क्रिकेटर तैयार हुए और बड़े राष्ट्रीय मैच में खेल भी सके।

रणजी क्रिकेट टूर्नामेंट में उनके दिशा निर्देश में ही बीकानेर के कई खिलाड़ी खेल चुके हैं। बीकानेर में विख्यात रही विल्स ट्राफी ओहरी के नेतृत्व में ही बीकानेर में आयोजित हुई। इसके अलावा देवधर ट्राफी भी उन्होंने ही बीकानेर में आयोजित की थी।

ओहरी के कारण ही बीकानेर में क्रिकेट के कई मैदान तैयार किए गए। बीकानेर रेलवे ग्राउंड में भी अधिकांश काम उनके निर्देशन में हुए। इसके अलावा सार्दुल क्लब में क्रिकेट मैदान भी ओहरी के दिशा निर्देशन में ही तैयार हुए।

जयपुर में आयोजित कई इंटरनेशनल मैच में भी ओहरी ही पिच की व्यवस्था संभालते रहे हैं। वो किडनी की बीमारी के कारण अस्वस्थ चल रहे थे।