BIKANER : बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा से चश्मा गायब होने की घटना ने तूल पकड़ा
RNE, BIKANER .
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। किसी शरारती तत्व ने उनकी प्रतिमा से चश्मा गायब कर दिया है। शुक्रवार सुबह से चर्चा का विषय बनी हुई इस घटना ने अब तूल पकड़ लिया है। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कलेक्टर-आईजी को निर्देश दिया है कि ऐसी घटना को अंजाम देने वाले शरारती तत्व के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
मामला यह है :
घटना राजस्थान के बीकानेर शहर की है। यहां प्रमुख चौराहे को बाबा साहब डा.आंबेडकर के नाम से आंबेडकर सर्किल नाम दिया गया है और यहां बाबा साहब की प्रतिमा भी लगी है। शहर में होने वाले बाबा साहब से जुड़े सभी मुख्य आयोजन यहीं होते हैं।
शुक्रवार सुबह अचानक किसी की नजर इस बात पर गई कि बाबा साहब की प्रतिमा से चश्मा गायब है। देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया। पुलिस-प्रशासन तक बात पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते हुए छानबीन शुरू भी की है।
केन्द्रीय मंत्री मेघवाल नाराज :
इस घटना से केन्द्रीय मंत्री एवं बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल खासे नाराज है। उन्होंने कलेक्टर नम्रता वृष्णि और आईजी ओमप्रकाश से मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शरारती तत्वों को पकड़ने की हिदायत दी है। मेघवाल का कहना है, अपराधियों को जल्द पकड़कर कड़ी सजा दें ताकि शहर में फिर कोई ऐसी हिमाकत न कर सकें।