Bikaner : बैदों की प्रोल गिरी, पुलिस-प्रशासन मौके पर, रात को ही शुरू होगा मलबा हटाने का काम
- कांग्रेस नेता बंशीलाल आचार्य मौके पर पहुंचे, अधिकारियों से बात की
RNE Bikaner.
बीकानेर के बड़ा बाजार स्थित ऐतिहासिक बैदों की प्रोल सोमवार शाम को धराशायी हो गई। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इसमें कुछ पशुओं के दबने की आशंका है। चूंकि यह इलाका ज्यादातर सुनसान रहता है ऐसे में प्रोल जब गिरी उस वक्त वहां कोई था या नहीं या इस बारे में अभी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
मौके प पहुंचे पुलिस अधिकारी परमेश्वर सुथार ने नगर निगम के अधिकारियों को फोन किया है। निगम की टीमों केा बुलाकर रात को ही मलबा हटवाने का काम शुरू किया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि अंदर कोई दब तो नहीं गया।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी यह बोले:
मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता बंशीलाल आचार्य ने कहा, हालांकि यह बहुत ही ऐतिहासिक प्रोल है जिसे महारावळ प्रोल भी कहते हैं लेकिन यह जर्जर हो चुकी थी। नगर निगम की ओर से बार-बार नोटिस भी चस्पा किये गये थे लेकिन संभवतया इसका मालिकाना हक बहुत अधिक लोगों में बंटा हुआ है। ऐसे मंे समय रहते इसे सावधानीपूर्वक उतरवाने का कोई निर्णय नहीं हो पाया होगा।
यहां मौजूद पड़ौस में रहने वालों का कहना है, दिन-रात यहां इस खंडहर के गिरने का डर लगा रहता है। अभी भी इसका एक हिस्सा गिरा है। काफी जर्जर हिस्सा अब भी बकाया है। प्रशासन को चाहिये कि इसे सुरक्षित तरीके से उतरवाकर जान-माल की आशंका को खत्म करें।
यह बोले पुलिस अधिकारी:
मौके पर मौजूद कोतवाली थानाधिकारी परमेश्वर सुथार का कहना है, प्रोल गिरने की सूचना के साथ ही मौके पर पहुंच गए।
आवाजाही रुकवाई है। नगर निगम के अधिकारियों को फोन किया है। अभी निगम की टीम आते ही मलबा हटाने का काम शुरू करेंगे। प्राथमिक तौर पर आस-पास के लोगों से पूछताछ की है जिसमें किसी के दबे होने की जानकारी सामने नहीं आई है। यहां सामने ही एक मकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है लेकिन घरवाले कहीं बाहर गये हुए हैं। उनके आते ही सीसीटीवी फुटेज भी देखेंगे जिससे घटना के वक्त वहां किसी की मौजूदगी के बारे मंे जानकारी मिल सकेगी।