
Bikaner Band : देशनोक हादसे में मृतकों के परिजनों को न्याय दिलाने बीकानेर बंद
RNE Bikaner.
राजस्थान के बीकानेर संभाग मुख्यालय में आज सुबह से बाजार बंद है। प्रदर्शनकारियों की टोलियां शहर में घूम रही है। जहां भी दुकानें खुली दिख रही हैं वहां बंद करवा रही है। कोटगेट से केईएम रोड तक नेताओं-प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा है। बार – बार नारे लग रहे हैं।
बंद का यह आह्वान उस संघर्ष समिति ने किया है जो पिछले कई दिनों से पहले नोखा, फिर बीकानेर मुख्यालय पर धरना दे रही है। दरसअल 19 मार्च को देशनोक पुल पर हादसे में एक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने पुल निर्माण की खामियों को जिम्मेदार बताते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग उठाई।
एकबारगी आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया। इसके बाद लंबे समय तक प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। नोखा के बाद बीकानेर में भी धरना लगा दिया। प्रदर्शन की अगुवाई करने वालों में पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, केशकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत आदि शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को बीकानेर, नोखा, कोलायत, लूणकरणसर में भी बंद का आह्वान किया है।