Skip to main content

बज्जू के अशोक बिश्नोई की पिटाई, 10 नामजद प्रदर्शनकारियों के साथ ही 50-60 के खिलाफ रिपोर्ट

RNE, KOLAYAT-BAJJU.

यूं तो समूचे बीकाने जिले में बंद शांतिपूर्ण रहा लेकिन बज्जू में हुए तनाव के दौरान बंद समर्थकों ने एक दुकानदार की पिटाई कर दी।

एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। ऐसे में चोटिल दुकानदार की ओर से बज्जू थाने में 10 नामजद प्रदर्शनकारियों सहित 50-60 के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है।

पुलिस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक चोटिल बज्जू निवासी 33 वर्षीय अशोक बिश्नोई बज्जू थाना में रिपोर्ट दी है।

 

मारपीट में घायल अशोक कुमार

कहा गया है कि एससी-एसटी आरक्षण के सबंध में भीम आर्मी प्रभारी कैलाश चंदेल के नेतृत्व  200-250 लोग रैली के रूप में एसडीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे।

दोपहर लगभग एक बजे बज्जू के मार्केट में कुछ लोगाें ने दुकान खोलने पर नाराजगी जताते हुए मेरे साथ (अशोक बिश्नोई के साथ) मारपीट की। मौके पर पुलिस ने समझाइश कर छुड़ाया।

इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट :

पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बरसलपुर के कैलाश चंदेल, गोगडियावाला के कालूराम मेघवाल, फूलासर के गणपतराम, सुरजाराम, रणजीतपुरा के चेतराम मेघवाल, मिठड़िया के विकास मेघवाल, बज्जू के देवाराम, किसन, बज्जू तेजपुरा के मनमोहन सोलंकी, छोटा फुलासर के सरपंच राजूराम मेघवाल सहित 50-60 लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दी है।

गौरतलब है कि बुधवार एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद था। इस दौरान बीकानेर जिले के बज्जू में तनाव एवं मारपीट की घटना हुई।

यह भी पढ़े :