Skip to main content

Bikaner : भजनलाल सरकार दे रही 20 हजार रुपए तक के कृत्रिम अंग, बीकानेर में हर ब्लॉक पर रजिस्ट्रेशन कल से

  • उप मुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने की थी बजट घोषणा
  • 242 कृत्रिम अंग या उपकरण वितरित होंगे बीकानेर में
  • 12 से 18 नवंबर तक पात्र लाभार्थी कर सकेंगे आवेदन
  • 15 दिसम्बर को पूरे राजस्थान में जिला मुख्यालयों पर 10 हजार को मिलेंगे कृत्रिम अंग
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने दी जानकारी

RNE Bikaner.

अगर आपके परिवार में या आस-पास कोई दिव्यांग व्यक्ति है और उसे कृत्रिम अंग या उपकरण की जरूरत है तो आप इस खबर को पढ़कर उसकी मदद कर सकते हैं। दरअसल राजस्थान सरकार की वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा विशेष योग्यजनों को संबल प्रदान करने की दृष्टि से 20 हजार रुपए तक के कृत्रिम अंग या उपकरण दिए जाने की घोषणा की गई है। इसके क्रियान्वयन में 15 दिसम्बर को संपूर्ण राजस्थान में जिला मुख्यालयों पर 10 हजार विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग या उपकरण वितरित किए जाएंगे।

बीकानेर में क्या :

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि संयुक्त सहायता अनुदान योजना के तहत जिले में कुल 242 कृत्रिम अंग या उपकरण वितरित किये जाएंगे। योजना के तहत 12 से 18 नवम्बर तक प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजन कर पात्र लाभार्थियों से आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।

कब, कहां रजिस्ट्रेशन शिविर :

12 नवंबर को श्रीडूंगरगढ एवं लूणकरणसर
13 को बीकानेर एवं नोखा
14 को खाजूवाला एवं पांचू
18 नवम्बर को कोलायत एवं बज्जू खालसा

इन योजनाओं के भी लाभ :

शिविरों में बजट घोषणा के क्रियान्वयन के साथ ही निदेशालय विशेष योग्यजन द्वारा संचालित सुखद दाम्पत्य जीवन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, विशेष योग्यजन छात्रवृत्ति योजना, विशेष योग्यजन पेंशन योजना तथा यू.डी.आई.डी. (चिन्हीकरण) योजना में आवेदन करवाकर लाभ दिलवाया जाएगा।