
Bikaner : रेलवे स्टेशन से चुराई बच्ची को फलौदी के बैगटी गांव से 40 घंटे में ढूंढ लाई बीकानेर GRP
- Phalodi टेम्पो यूनियन ने भी की पुलिस की मदद
RNE Bikaner.
बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन से 05 माह की बच्ची चुराने के मामले में GRP की ताबड़तोड़ कार्रवाई रंग लाई और 40 घंटे में ही न केवल बच्ची बरामद हो गई वरन इसे चुराने वाले पति-पत्नी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। चुराई गई बच्ची को फलौदी के बैगटी गांव से बरामद किया गया है। इसे चुराने वाले पति-पत्नी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
यूं बच्ची तक पहुंची पुलिस :
जीआरपी थानाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन लालगढ के सीसीटीवी कैमरा व शहर बीकानेर में लगे अभय कमाण्ड सेन्टर के कैमरों के फुटेज से तलाश शुरु की गई तो एक पुरुष व महिला बच्ची को ले जाते हुए दिखे।
फुटेज का विस्तृत विश्लेषण करने पर अज्ञात मुलजिमो द्वारा बच्ची को लेकर फलोदी की तरफ जाना जात हुआ। इस पर मय जाब्ता अनुसंधान व तलाश करते हुए गांव बैगटी खुर्द पीएस फलोदी पहुंचे। वहां से बच्ची के अपहरणकर्ता सुखराम पुत्र महावीर उम 33 साल निवासी चक 303 आरडी लूनकरनसर जिला बीकानेर व रुपा देवी पत्नि श्री सुखराम उम्र 33 साल निवासी उपरोक्त के कब्जे से बच्ची को 40 घण्टे में दस्तयाब किया।
मामला क्या है :
दरअसल 30 अप्रैल को रात्रि समय करीब 11.30 बजे परिवादी सुरेश ने जीआरपी चौकी लालगढ पर अपनी एक 05 माह की बच्ची अंजली को किसी अज्ञात व्यक्तियो द्वारा उठा ले जाने के संबंध में सूचना दी थी। राजेश और उसकी पत्नी शहर में कचरा बीनने गए थे। तीन बच्चियाँ रेलवे स्टेशन पर ही खेलते-खेते सो गई। इन्हीं में से सबसे छोटी 05 माह की अंजलि को कोई उठा ले गया था।
बीकानेर, जोधपुर, फलोदी तक की टीमें सक्रिय :
अभिजीत सिंह पुलिस अधीक्षक जीआरपी उतर जोधपुर एवं संदीपसिंह आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक जीआरपी वृत बीकानेर, जोधपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी आनन्द कुमार पुलिस निरीक्षक टीमों का गठन करने के साथ ही खुद पूरे मामले में सक्रिय रहे। इसके साथ ही पुलिस थाना फलोदी, अभय कमांड सेंटर और फलोदी टेम्पो यूनियन का सहयोग मिला। बच्ची को तलाशकर लाने और सहयोग करने वाली टीम में आनन्द कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, हजारा पठान एचसी, अनिल कुमार कानि., रमेश कुमार कानि., विरेन्द्र कानि. भंवरी म. कानि., कानाराम चालक कानि शामिल रहे। अन्य पुलिस कर्मियो में प्रदीप सिंह कानि थाना फलोदी, सुरेश बुकिया कानि थाना फलोदी, सुनिल बिश्नोई कानि अभय कमाण्ड सेन्टर बीकानेर का सहयोग रहा।
ये भी पढ़ें 👇👇: