Skip to main content

Bikaner: स्वस्थ राजस्थान के संकल्प संग दौड़ा बीकानेर, बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी

RNE Bikaner.

राजस्थान दिवस पर रविवार सुबह रन फॉर फिट राजस्थान -2025 का आयोजन किया गया। एडीएम प्रशासन श्री रामावतार कुमावत ने सुबह सवा 7 बजे गांधी पार्क के सामने इस दौ़ड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो गांधी पार्क सर्किल से प्रारंभ होकर मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, अंबेडकर सर्किल और तुलसी सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। जिला प्रशासन और क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस दौड़ में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।एडीएम प्रशासन श्री रामावतार कुमावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत रविवार को रन फॉर फिट राजस्थान -2025 का आयोजन किया गया। आज ही के दिन नवरात्रा स्थापना और चैत्र नववर्ष का शुभारंभ भी हो रहा है। लिहाजा नव ऊर्जा का संचार राजस्थान से होते हुए संपूर्ण विश्व तक पहुंचे। इसी उद्देश्य के साथ इस दौड़ का आयोजन किया गया।दौड़ में एडीएम प्रशासन के अलावा संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार श्री मदन लाल, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ रामगोपाल शर्मा, डिप्टी डीईओ श्री अनिल बोड़ा, स्काउट सीओ श्री जसवंत सिंह राजपुरोहित,स्काउट मास्टर श्री मुकेश पांडे, कृषि अधिकारी श्री मेघराज बंजारा, श्री आनंद कुमार हटीला, सुश्री कविता गुप्ता, सहायक कृषि अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह शेखावत, कृषि पर्यवेक्षक श्री नेमीचंद, श्री बहादुर सिंह, एएसआई श्री जगदीश बिश्नोई, वुशु कोच श्री गणेश हर्ष, एथलेटिक्स कोच श्री जगजीत सिंह बावा, फुटबॉल कोच श्री नारायण बिस्सा, बास्केटबॉल कोच श्री दिलीप बिश्नोई, बैडमिंटन कोच श्री हेमंत मोदी, खेल परिषद से श्री नरपत सिंह राठौड़, श्री हर्षवर्धन हर्ष,स्काउट रेंजर सुश्री अक्षिता, अर्पिता, स्काउट रोवर भरत वर्मा, पुलिस के जवान, विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, विद्यार्थी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग शामिल हुए।