Skip to main content

Bikaner : गुलाबो, लक्ष्मी, कृति, तनुश्री की कहानी, उन्हीं की जुबानी सुनेगा बीकानेर

  • खबर अपडेट की सक्सेस टॉक 02 को

RNE Bikaner.

पत्रकारिता का मतलब निरी रिपोर्ट या नकारात्मक समाचार देना ही नहीं वरन ऐसी कहानियाँ ढूंढकर लाना भी है जो सकारात्मकता के साथ काम करने को प्रेरित करें। कुछ ऐसी ही मंशा के साथ बीकानेर का एक मीडिया हाऊस उन शख़्सियतों को मंच पर ला रहा हैं जिनके खुद के जीवन की कहानी “संघर्षों से सफलता” की कहानी है। “खबर अपडेट” की ओर से “सक्सेस स्टोरी” की बड़ी बात यह है कि इसमें चार शख्सियतें मंच पर होगी और चारों अपने क्षेत्र में परचम लहरा चुकी महिलाएं हैं।

जानिए कौन महिलाएं, क्या कहानियां :

सक्सेस टॉक्स के फाउंडर सुमित शर्मा ने बताया कि “2 मार्च को बीकानेर के रवीन्द्र रंगमंच के ओपन थियेटर में शाम 5 बजे ‘सक्सेस टॉक्स’ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नेशनल लेवल की 4 वीमेन स्पीकर्स अपनी संघर्ष से भरी कहानियां साझा करेंगी। इस कार्यक्रम में कालबेलिया नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबो सपेरा, एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. कृति भारती और सीनियर एकेडमिशियन डॉ. तनुश्री मुखर्जी स्पीकर के तौर पर शिरकत करेंगी। इन चारों स्पीकर्स को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर आमंत्रित किया जाता रहा है। साथ ही इन्हें हजारों-लाखों लोगों द्वारा फॉलो किया जाता हैं।ऐसा होगा आयोजन :

सुमित ने बताया कि‘पॉजीटिव जर्नलिज्म’ का ये प्रोग्राम 2 सेशन में आयोजित किया जाएगा। पहले सेशन में सभी स्पीकर्स बारी-बारी से अपनी कहानियां साझा करेंगे और दूसरे सेशन में ऑडियंस इन स्पीकर्स से सीधे संवाद कर सकेंगी। हमने पिछले साल भी बीकानेर में ‘सक्सेस टॉक्स’ का आयोजन किया था, जिसे जनता ने काफी पसंद किया था। साल 2021 से अब तक इस मंच से क़रीब 45 स्पीकर्स की कहानियां सुनवाई जा चुकी है। ये दूसरा मौक़ा है, जब बीकानेर में इसका आयोजन किया जा रहा है।”कार्यक्रम के संयोजक आरजे रोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम में बीकानेर के प्रमुख विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, कोचिंग इंस्टीट्यूट और स्कूली स्टूडेंट्स को आमंत्रित किया गया है। सहयोगियों के तौर पर बीकानेर के कई बड़े ब्रांड्स इस आयोजन के साथ जुड़े हैं। इस कार्यक्रम के लिये पास नि:शुल्क रहेंगे। इच्छुक व्यक्ति रानी बाजार स्थित परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट या ख़बर अपडेट के कार्यालय से फ्री पासेज ले सकते हैं।कार्यक्रम के संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षाविद् ऋतु चौरे, मोटिवेशनल स्पीकर गोविंद भादू, सीए अभिनव बैद, उद्यमी एस के बैरी पुखराज दुगड़, देवेंद्र गोयल ने कार्यक्रम को लेकर उत्साहजनक टिप्पणी की। वरिष्ठ पत्रकार हेम शर्मा ने बताया कि “आज न्यू मीडिया के दौर में ख़बर अपडेट ‘सकारात्मक पत्रकारिता’ को लेकर जो काम कर रहा है, उसे सराहा जाना चाहिये। इसके साथ-साथ ये बीकानेर के जनहित से जुड़े मुद्दों को भी उठाता रहा है। हम पत्रकारों को मिलकर इस काम में इनका सहयोगी बनना चाहिये।”