Bikaner : पाली में देश के 100 से अधिक शहरों के 400 से स्कूल प्रतिभागियों में बीकानेर की नालंदा टॉप
Outstanding Karuna Club : नालंदा को विजेता ट्रॉफी एवं 11,000 रू की नगद राशि
RNE Bikaner.
बीकानेर की नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल की करुणा क्लब इकाई को करुणा इंटरनेशनल के 24वें राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन में ऑल इण्डिया आउटस्टैडिंग करुणा क्लब-2024 के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप शाला को विजेता ट्रॉफी एवं 11,000 रू की नगद राशि प्रदत्त की गई। जिसे शाला के प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षाविद् राजेश रंगा ने ग्रहण किया।
ये रहे अतिथि, ये बोले रंगा :
पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिंह मालावत, जिला एवं सेशन न्यायाधीश जयपुर, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी महेन्द्र सिंह मालावत, एवं करुणा इंटरनेशनल के राष्ट्रीय पदाधिकारी शान्तिलाल जैन अध्यक्ष, प्रबोध जैन सेकेट्री, सज्जनराज सुराणा जनरल सैकेट्री, रमेश चौरड़िया कोषाध्यक्ष एवं सुरेश कांकरिया के कर कमलों द्वारा दिया गया। राजेश रंगा ने पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात् समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारा करुणा इंटरनेशनल के उद्देश्यों को परिलक्षित करने वाला एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने करुणा इंटरनेशनल के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। रंगा ने आगे कहा कि शाला करुणा मूल्यों एवं कीर्तिशेष देश के ख्यातनाम साहित्यकार एवं शिक्षाविद् लक्ष्मीनारायण रंगा द्वारा बताए आदर्शों पर सदैव कार्यरत रहेगा।
कहां आयोजन, कितने भागीदार :
शाला के करुणा क्लब प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि करुणा इंटरनेशनल का 24वां वार्षिक समारोह पाली जिले के तख्तगढ़ में आयोजित हुआ। जिसमें पूरे भारत के 100 से अधिक शहरों से लगभग 400 से अधिक प्रतिभागियों ने शिरकत की।
बधाइयाँ :
वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने शाला को बधाई देते हुए कहा कि शाला द्वारा करुणा मूल्यों पर किए गए कार्य सराहनीय है एवं मैं और बीकानेर यह आशा करते हैं कि शाला सदैव करुणा कार्यों में आगे रहे। नालन्दा राजस्थान की एक मात्र शाला हैं जो निरन्तर कई वर्षों से यह एक्सीलेण्ट अवॉर्ड प्राप्त कर रही है।
बीकानेर करुणा क्लब के निदेशक जतनलाल दुग्गड़, उपाध्यक्ष गिरिराज खेरीवाल, शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध, रमेश मोदी, उमेश सिंह चौहान, अविनाश व्यास आदि ने बधाई दी।