Skip to main content

BIKANER : नापासर बाइपास पर ट्रक के साथ बाइक सवार घिसटा, ट्रक जला, बाइक सवार की मौत

RNE, BIKANER.

बीकानेर में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बीकानेर के तिलकनगर निवासी 45 वर्षीय नरेंद्रसिंह के रूप में हुई है।

कहां, कैसा हादसा : 

दुर्घटना नापासर बाईपास पर हुई। यहां एक बाइक सवार तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया, जिससे बाइक ट्रक के नीचे फंस गई।

टक्कर के बाद निकली चिंगारियों ने पूरे ट्रक को आग की लपटों में घेर लिया।आग की भयावहता ऐसी थी कि बाइक सवार मौके पर ही जलकर राख हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला। उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन से सड़क हादसों पर रोक लगाने और इस हाई वे पर दुर्घटनाओ पर प्रभावी कदम उठाने की मांग की।