बीकानेर: कोटगेट पुलिस ने ढूंढ़ निकाली शहर से चोरी हुई 24 बाइक
एक बाइक पकड़ने गई पुलिस को मिल गया चोरी गई बाइक्स का गोदाम
RNE Bikaner.
एक बाइक चोरी होने के बाद पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई और एक आदमी पर शक जताया कि उसने बाइक चुराई है। पुलिस ने पूछताछ, पड़ताल शुरू की तो चोरी की बाइक के ठिकाने तक पहुंच गई। वहां जाकर स्थिति देख पुलिस अधिकारी हैरान रह गये। लगा जैसे बाइक्स के शो-रूम में पहुंच गये। यहां हर तरह की बाइक्स खड़ी थी और सभी चोरी की। गिनती शुरू की इनकी संख्या 24 तक पहुंच गई।
मामला यह है:
बीकानेर में सुभाषपुरा निवासी मांगीलाल कुम्हार की बाइक 04 अगस्त को माडर्न मार्केट स्थित वकीलों की गली से चोरी हो गई। उसने पुलिस को रिपोर्ट मंे बताया कि उदयरामसर निवासी सुरजाराम पुत्र हुणताराम सांसी बाइक चोरी करके ले गया है।
कोटगेट पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर हुणताराम सांसी की तलाश शुरू की, मुखबिरों को उसके पीछे लगाया। आखिरकार पुलिस सुरजाराम के ठिकाने पर तो पहुंची ही साथ ही इस चोरी में शामिल गैंग के दो और सदस्यों को भी पकड़ मंे लिया। इनमें सेरूणा का सुनील नायक, इंद्रा कॉलोनी नोखा का पूनमराम सांसी शामिल है। तीनों से कड़ाई से पूछताछ की तो कई बाइक चुराना स्वीकार कर लिया और इनके ठिकाने से 24 बाइक बरामद हुई।
जानिये कौन-कौन सी बाइक चोरों के ठिकाने से मिली:
13 मुकदमे सुनील नायक के खिलाफ :
02 मामले सुरजाराम के खिलाफ :
ये रहे टीम में शामिल :
थानाधिकारी मनोज शर्मा, हैड कांस्टेबल मांगीलाल, प्रवीण, कांस्टेबल अनिल कटेवा, सुभाष चंद्र, राजेश, श्री राम, सुनील आदि।