Movie prime

Bikaner: गर्मियों में बिजली सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए बीकेईएसएल ने की पूरी तैयारी

 
RNE Bikaner. शहर में गर्मियों में बिजली की आपूर्ति को और बेहतर बनाने के लिए बीकेईएसएल ने पूरी तैयारी कर ली है। उपभोक्ताओं को इस साल अच्छी गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति मिलती रहे, इसके लिए करीब 8 करोड रूपए का निवेश कर बडे स्तर पर विद्युत तंत्र को सुदृढ किया गया है। चार नए पॉवर ट्रांसफारमरों की क्षमता बढाई गई है, साथ ही चार नए ट्रांसफारमर लगाए गए हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार बिजली की खपत में करीब 8 प्रतिशत बढोतरी होने की संभावना है। Bikaner: गर्मियों में बिजली सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए बीकेईएसएल ने की पूरी तैयारीबीकेईएसएल के सीओओ जयंतराय चौधरी ने बताया कि शहर में उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति और ट्रिपिंग को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए चेतनानन्द, पवनपुरी, गौशाला और व्यापार नगर में लगे 5-5 एमवीए की जगह 8-8 एमवीए के पॉवर ट्रांसफारमर लगाकर इन ट्रांसफारमरों से जुड़े इलाकों की क्षमता बढाई गई हैं। इसके अलावा शिवबाडी, हिमतासर, 66 केवी व मैन जीएसएस में 5-5 एमवीए के पॉवर ट्रांसफारमर लगाए गए हैं। चौधरी ने बताया कि 138 नए और वितरण ट्रांसफामरों को अपग्रेड किया गया है। इससे इन ट्रांसफामरों की क्षमता 25 एमवीए और पॉवर ट्रांसफामरों की क्षमता 32 एमवीए बढ़ गई है। इसके अलावा एक 11 केवी का नया फीडर तैयार करने के साथ 11 केवी के एक फीडर को दो फीडर में तब्दील किया गया है। Bikaner: गर्मियों में बिजली सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए बीकेईएसएल ने की पूरी तैयारीचौधरी ने बताया कि पिछले कई महीनों से चल रही नियमित मेंटीनेंस के दौरान ढीले तारों को टाइट करने, पेड़ों की छंटाई, पुराने जम्फर को बदलने, ट्रांसफारमरों की ऑयल की जांच, टूटे इन्सुलेटर को बदलने और लोड आंकने जैसे काम किए गए। इस साल हुई सुदृढीकरण के कार्यों से अब चेतनानन्द क्षेत्र में नत्थुसर, सूर्यदसानी, मोटा चौक, पवनपुरी में बल्लभ नगर, पवनपुरी विस्तार, बीकानेर नर्सिंग होम, जीएडी, अत्योदय नगर, जवाहर नगर, माखन भोग, गौशाला, व्यापार नगर, बोथरा चौक, चौधरी कॉलोनी, चौपडा स्कूल, जेके टायर, करणी मार्बल, शिवबाडी क्षेत्र में अम्बेडकर नगर, शिवाबाडी गांव, केशव नगर, वसुन्धरा कॉलोनी, जय नारायण व्यास कॉलोनी के सभी सेक्टर, मूर्ति सर्किल, गौतम सर्किल और जेएनवी कॉलोनी का मैन मार्केट और अन्य क्षेत्रों की बिजली सप्लाई और बेहतर हो जाएगी। Bikaner: गर्मियों में बिजली सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए बीकेईएसएल ने की पूरी तैयारी बिजली की मांग में 8 प्रतिशत बढोतरी की संभावना: पिछले साल शहर में बिजली की मांग 213.29 मेगावाट थी जो इस साल करीब 230 मेगावाट होने की संभावना है। Bikaner: गर्मियों में बिजली सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए बीकेईएसएल ने की पूरी तैयारी