
Bikaner Blast : कल्ला बोले-45 साल में इतना बड़ा हादसा और सरकार की ऐसी नजरअंदाजी नहीं देखी
RNE Bikaner.
बीकानेर के नयाकुआं इलाके में हुए विस्फोट के साथ भवन गिरने और इसमें दबने से 11 लोगों की मौत हो जाने के मामले में अब पूर्व मंत्री डा.बी.डी.कल्ला खुलकर सरकार पर हमलावर हुए हैं।
कल्ला ने कहा है कि अपने 45 वर्षीय राजनीतिक जीवन में बीकानेर में इतना भीषण हादसा नहीं देखा जिसमें 11 लोगों की जान जा चुकी है। कई गंभीर है। इससे भी बुरी बात यह है कि राज्य सरकार का एक भी मंत्री, प्रभारी मंत्री हॉस्पिटल से लेकर पीड़ितों के घर संवेदना जताने तक नहीं पहुंचा।
पूर्व मंत्री डा.कल्ला ने मुख्यमंत्री भजनलाल और मुख्य सचिव सुधांश पंत को इस संबंध में पत्र लिखा है। कल्ला ने कहा है, 11 लोगों की मृत्यु के बावजूद राज्य सरकार की ओर से इस घटना पर ध्यान नहीं दिये जाने से बीकानेर के लोगों में सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है।
बाकी जगह लाखों रुपए सहायता, बीकानेर के पीड़ितों को क्यों नहीं ?
बी.डी.कल्ला ने सरकार से सवाल किया है कि राज्य के कई जिलों में दुर्घटना या हादसों में जान गंवाने वालों को 25 लाख और उससे अधिक की सहायता राशि मुहैया करवाई जाती रही है। बीकानेर की इस दुखद घटना में जान गंवाने वालों के लिये सरकार की ओर से कोई घोषणा नहीं की है।
कल्ला का सीएम को सुझाव:
कल्ला ने सीएम को सुझाव दिया है कि वे पीड़ित परिवारों से व्यक्तिगत तौर पर जाकर मिलें और उनके दर्द को समझते हुए ढांढस बंधाएं। इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध करवाएं।
यह भी पढ़े :