Skip to main content

Bikaner Blast : MLA जेठानंद की मौजूदगी में वार्ता, मुख्यमंत्री भजनलाल, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम ने दुख जताया

RNE Bikaner.

बीकानेर के नया कुआ इलाके के सिलेंडर ब्लास्ट मामले में मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मलबे में एक और शव मिलने के साथ ही अब तक इस भीषण हादसे में नौ की मौत हो चुकी है। दो रोगी अब भी गंभीर हालत में भर्ती है। एक को जयपुर ले जाया गया है।

इस बीच बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में आक्रोशित लोगों की प्रशासन से बात हुई। IG ओमप्रकाश से वार्ता के बाद कई मांगों पर सहमति बनी है।

इन 09 की अब तक हो चुकी है मौत :

दो सगे भाई दबे, एक की मौत, दूसरे को जयपुर भेजा:

इस हादसे में दो सगे भाई दब गये। इनमें से एक की मौत हो गई। दूसरे को गंभीर हालत मंे जयपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक देशनोक निवासी किशन और उत्तम कुमार सगे भाई इसी मार्केट में सुनारी का काम करते थे। इनमें से किशनलाल की मौत हो गई। उत्तम को परिजन जयपुर ले गये हैं।

बंगाल के दो कारीगरों की मौत:

सुनारी के काम में बड़ी संख्या में बंगाल से आए कारीगर भी काम करते है। नयाकुआ के इस मार्केट में भी ऐसे कई कारीगर काम करते थे। इनमंे से दो की दबने से मौत हो गई। इनके साथी पुलिस अधिकारियों से बार-बार गुहार करते नजर आये कि पोस्टमार्टम जल्दी करवाने के साथ ही अन्य इंतजाम करवा दो ताकि शव बंगाल ले जा सके।

आक्रोश-धरना:

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मोर्चरी के आगे मनीष लांबा, अब्दुल मजीद खोखर आदि की अगुवाई में धरना लगा दिया। पूरे मामले की एसआईटी से जांच करवाने, मृतकों के परिजनों केा आर्थिक सहायता देने और दोषी लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

सीएम भजनलाल, मंत्री अर्जुनराम ने जताया शोक:

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने से हुई जनहानि पर दुख जताया है।

कहा, यह समाचार अत्यंत दुखदायी और हृदयविदारक है। जिला प्रशासन दुर्घटना के बाद से ही लगातार राहत एवं बचाव में तत्परता से लगा है। घायलों को समुचित चिकित्सा एवं उपचार सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रभुर श्रीराम से प्रार्थतना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व घायलों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

केन्द्रीय मंत्री मेघवाल बोले, पीड़ितों को न्याय मिलेगा : 

गैस सिलेंडर फटने की घटना पर आज केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर घायलों को उचित इलाज उपलब्ध करवाने की बात कही। अर्जुनराम मेघवाल ने कहा गैस सलेंडर से हुई जनहानि हृदयविदारक है।

मृतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है जिसकी भरपाई कर पाना संभव नहीं है । जिला प्रशासन से दुर्घटना के बाद से ही लगातार संपर्क में हूं राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली है। घायलों को उचित इलाज एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से बात हुई है। इस हृदयविदारक घटना में जिम्मेदार व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया जाएगा। इस हादसे में सभी दिवंगतों को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

धरनार्थियों की इन मांगों पर बनी सहमति :

  • मृतकों के परिजनों को संविदा पर नौकरी
  • SIT टीम का गठन।
  • बेसमेंट सीज।
  • बिल्डिंग मालिक की गिरफ्तारी होगी।