
Bikaner : संत पीपा जी की 702वीं जयंती पर रक्तदान शिविर
RNE Bikaner.
श्री पीपा क्षत्रिय युवा संगठन (रक्तदान समिति) द्वारा बीकानेर के तत्वाधान में आज दिनांक 20 अप्रैल 2025 को श्री पीपा क्षत्रिय भवन, शीतला गेट, बीकानेर में 11 वें रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया। यह शिविर देशनोक के स्व. श्री गणेश चैहान को श्रद्धांजलि स्वरूप किया गया। जिसमें अध्यक्ष श्री शिव सोलंकी ने बताया कि संत श्री पीपा जी महाराज की 702वीं जयन्ति के उपलक्ष्य में संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया।
आज 11वें रक्तदान शिविर में महा मण्डलेश्वर 108 सरजू दास जी महाराज (राम झरोखा कैलाश धाम ), श्री ओम नाथ जी महाराज, श्री नवरंग महावर, श्री जेठानन्द जी व्यास (विधायक बीकानेर पश्चिम) ने रक्तदान की महता के बारे में अपने विचार रखें। सभी ने रक्तदान का संदेश दिया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने पुरा सहयोग किया और इसमें युवाओं और मातृ शक्ति ने भी बढ़-चढ़ कर योगदान किया । संस्थान के राजेश दैया ने बताया कि इस बार 114 यूनिट रक्तदान किया गया । इसमें बीकानेर के अलावा देशनोक, नोखा, नागौर, कोलायत के समाज बन्धुओ ने भी अपनी अहम् भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अन्त में अध्यक्ष श्री शिव सोलंकी ने सभी शिविर में पधारे बधुओं एवं कार्यकर्ताओं और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।