Bikaner : “विकसित भारत@2047:अवसर एवं चुनौतियां” विषय पर मंथन
RNE Bikaner.
बीकानेर स्थित राजकीय डूंगर महाविद्यालय का राजस्थानी विभाग एक खास व्याख्यान करवानी जा रहा है जिसका विषय है “विकसित भारत @ 2047 : अवसर एवं चुनौतियां।”
कार्यक्रम के संयोजक एवं राजस्थानी विभाग के प्रभारी डॉ. ब्रजरतन जोशी के अनुसार 18 अक्टूबर को यह कार्यक्रम कॉलेज के ‘राजीव गांधी स्मार्ट कक्ष’ में दोपहर 12.15 बजे आयोजित होगा। इसमें मुख्य वक्ता शिक्षाविद् प्रो. मधुर मोहन रंगा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पुरोहित करेंगे।