Skip to main content

Bikaner : MGSU में रिश्वत बांटने का खुलासा, ठेकेदार से 07 लाख बरामद, कुलपति दीक्षित ने फोन बंद किया!

RNE Bikaner.

बीकानेर के महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी में कामकाज को लेकर यूं तो आए दिन आरोप-प्रत्यारोप सामने आते रहे हैं लेकिन अब रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ होता नजर आ रहा है। यहां ठेकेदार फर्म के प्रतिनिधि को 07 लाख रुपयों के साथ एंटी करप्शन ब्यूरो ने पकड़ा है। बताता जा रहा है कि यह पैसा रिश्वत के तौर पर यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों में बांटा जाना था। जिस फर्म के प्रतिनिधि मनोज सांखला को पकड़ा गया है वह फर्म पिछले दो साल से यहां परीक्षा सहित अनेक काम कर रही है। फर्म अजमेर की है और इसी फर्म के कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है।

परीक्षा का काम करने वाली माइक्रोटिक टेक्नोलॉजी कंपनी का प्रतिनिधि पकड़ा गया : 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडिशन एसपी आशीष कुमार ने बताया कि माइक्रोटिक टेक्नोलॉजी कंपनी को विश्वविद्यालय से परीक्षा संबंधित काम का टेंडर मिला हुआ है। इस कंपनी का प्रतिनिधि यहां रिश्वत की राशि देने के लिए आया था। इसी संबंध में “सडन चैकिंग” की गई थी। कंपनी के प्रतिनिधि से हमें लगभग सात लाख रुपए बरामद हुए हैं।

किसको देने थे रुपए, यह जांच शुरू : 

ये रुपए किसे देने थे? इसकी जांच की जा रही है। रुपए आगे किसे-किसे दिए जाने हैं, ये अभी जांच का विषय है। कंपनी का जो कर्मचारी पकड़ा गया हैं, उसने बताया कि दो कर्मचारियों को रुपए देने के लिए आया था। परीक्षा से जुड़े कार्यों के लिए रुपए देने आए थे या फिर किसी अन्य कार्य के लिए देने थे? इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस बारे में कुलपति मनोज दीक्षित से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। वहीं परीक्षा नियंत्रक राजाराम चोयल का कहना है कि ये फर्म परीक्षा से जुड़ा काम ही नहीं करती, बल्कि प्रवेश सहित सभी आउट सोर्स के काम करती है। कार्रवाई के संबंध में एसीबी के अधिकारी ही जानकारी दे सकते हैं, हमारे से संबंधित कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

कई अधिकारियों पर संदेह : 

परीक्षा से जुड़ी फर्म के कर्मचारी से सात लाख रुपए की घटना के बाद युनिवर्सिटी में हडकंप मच गया है। परीक्षा से जुड़े युनिवर्सिटी के आला अधिकारियों तक इस कार्रवाई के तार पहुंच सकते हैं। परीक्षा का काम पूरी तरह गोपनीय होता है, ऐसे में बाहरी फर्म की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। हर साल लाखों स्टूडेंट्स के एग्जाम और इसके बाद रिजल्ट और रिचेकिंग के बाद रिजल्ट भी गोपनीय होते हैं। करोड़ों रुपए के इन कार्यों को लेकर युनिवर्सिटी प्रबंधन पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।