Skip to main content

Bikaner: 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर बृजेश रत्न ने किया उद्घाटन

RNE Bikaner.

सोलर एनर्जी कंपनी अर्‌का ग्रीनर्जी कन्सल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर एवं सीईओ कुणाल रत्न ने बताया की कंपनी ने अपनी एक और शाखा ITI सर्किल के समीप नई शिव बाड़ी रोड पर स्थित का अवलोकन हुआ | जिसका उद्घाटन उनकी माताजी बृजेश रत्न द्वारा दिनांक 12 April 2025, हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर किया गया है |उन्होंने बताया कंपनी का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक परिवार को प्राकृतिक स्त्रोत के द्वारा ऊर्जा स्वावलंबी बनाना रहा है। जिससे जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर समस्या में मानव क्रियाकलापों का अनुपात कम हो सकें । कम्पनी इस उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्या मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत, 78000 रुपए की सब्सिडी का लाभ अधिक से अधिक परिवार को सोलर सिस्टम स्थापित कराकर पहुंचा पहुचा रही है।साथ ही आपको इस जगह पर नवितास, एक्सजीटेक, अदानी सोलर के 585 वाट पिक तक ,डीसी आर एवं, नॉनडी सी आर पैनल और ,फेस्टोन, केसोलर इन्वर्टर (ऑन ग्रिंड) उपलब्ध होंगे|कंपनी ने कई फाइनेशियल समूह से टाई अप कर रखा है, जिससे ग्राहक को लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

इस अवसर पर निदेशक श्री राजेश रत्न ,राम नाथ जी शर्मा, अल्का शर्मा, अभिषेक, हर्षिका रत्न, पलल्वी जोशी, गीतिका शर्मा, अमन शर्मा एवं अन्य परिवार एवं स्टाफ के लोग उपस्थित थे।