Skip to main content

Bikaner : लालजी होटल के पास सांड भिड़े, घायल व्यक्ति की पीबीएम में मौत

RNE Bikaner.

राजस्थान के बीकानेर से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। यह मौत रेलवे स्टेशन के नजदीक सबसे व्यस्त बाजार में सांडों की लड़ाई के कारण हुई है।

दरअसल बीकानेर के कोटगेट थाना इलाके में रेलवे स्टेशन के समीप आवारा सांड भिड़ गए। लालजी होटल के पास एक जनवरी को हुई इस घटना में स्कूटी सवार यशपाल खत्री चपेट में आ गए। रानीबाजार निवासी बुजुर्ग यशपाल खत्री स्कूटी सहित सांडों के बीच फंसे और गिर गए। बताया जाता है कि वे सांडों के पैरों तले कुचले भी गए। आस-पास मौजूद लोगों ने बमुश्किल बचाकर निकाला। हॉस्पिटल ले गए। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान कल उनकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पुत्र फ्रेंकी खत्री ने कोटगेट पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।

इस मौत के साथ एक बार फिर बीकानेर नगर निगम पर सवाल खड़े हो गए है। यहां आवारा सांडों की चपेट में आने और आवारा कुत्तों के काटने से हर साल मौतें हो रही हैं। निगम इन सांडों को पकड़कर नंदीशाला डालने में लगातार नाकामयाब हो रहा है।