बीकानेर: श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर आ रही बस ट्रक से भिड़ी, एक की मौत, कई गंभीर
Mar 16, 2025, 17:28 IST
- पीबीएम पहुंचे घायल, चीख, पुकार, हाहाकार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सालासर-बीकानेर रूट पर चल रही लोक परिवहन की बस आगे चल रहे ट्रक-ट्रोले में जा घुसी। रायसर के पास हुआ यह हादसा इतना गंभीर था कि बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। इसकी पहचान अभी होनी बाकी है।


