
बीकानेर: श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर आ रही बस ट्रक से भिड़ी, एक की मौत, कई गंभीर
- पीबीएम पहुंचे घायल, चीख, पुकार, हाहाकार
RNE Bikaner-ShriDungargarh.
बीकानेर जिले में सड़क हादसे की बहुत बुरी खबर सामने आई है। श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर आ रही बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई है। भिड़त इतनी जबरदस्त हुई है कि एक की मौत हो गई और 12 घायल हो गये। कई घायलों की हालत गंभीर है जिन्हें बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल लाया गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सालासर-बीकानेर रूट पर चल रही लोक परिवहन की बस आगे चल रहे ट्रक-ट्रोले में जा घुसी। रायसर के पास हुआ यह हादसा इतना गंभीर था कि बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। इसकी पहचान अभी होनी बाकी है।
इसके साथ ही जो लोग घायल हुए हैं उनमें से कुछ के नाम अभी सामने आये हैं। इनमें पूनग, राकेश, हिमांशी, भीमसिंह, बिरमा, भूमिका, लक्ष्मी, सुशीला, नैतिक, नरेश, इब्राहिम, शिवकरण, दिनेश, जगदीश, महावीर, अंकिता आदि शामिल हैं। घायला में दो व चार वर्ष के दो बच्चे भी शामिल हैं।