
WATER CRISIS IN BIKANER : नहरबंदी खत्म, नहर का पानी बीकानेर पहुंचने में चार दिन लगेंगे लेकिन कल से ही रोजाना सप्लाई होगी
RNE Bikaner.
भीषण गर्मी में नहरबंदी से उपजे जलसंकट के बीच सिर्फ बीकानेर ही नहीं वरन पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों के लिए राहतभरी खबर आई है। इस बार नहरबंदी 10 दिन पहले खत्म कर दी गई है।
ऐसे में बीकानेर जिले में जहां कल यानी सोमवार से हर दिन पानी की आपूर्ति होने लगेगी वहीं बाकी जिलों में भी नहर का पानी पहुंचते ही जलापूर्ति सुचारू हो जाएगी।
हालांकि नहरबंदी खत्म होने के बावजूद नहर का पानी बीकानेर तक पहुंचने में चार से पांच दिन लगेंगे। इसके बावजूद चूंकि जलाशय में पहले से ही लगभग आठ दिन आपूर्ति करने जितना पानी पड़ा है। ऐसे में नया पानी आने तक इस बीछवाल और शोभासर जलाशय से हर दिन आपूर्ति शुरू की जाएगी। पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश पुरोहित का कहना है, विभाग की ओर से पूरी तैयारी की गई है। नहर बंदी के दौरान भी लगातार एक दिन छोड़क इतना पानी दिया जाता रहा है कि जिससे रोजमर्रा की सभी जरूरतें पूरी हो सके।
10 दिन पहले नहरबंदी खत्म, 10 जिलों को राहत :
हालांकि तय कार्यक्रम के मुताबिक नहर बंदी 20 मई तक होनी थी। ऐसे में 20 को नहर में छोड़ा जाने वाला 25-26 मई तक बीकानेर पहुंचता। इससे इतर इस बार 10 मई को नहरबंदी खत्म कर पानी छोड़ दिया गया। ऐसे में चार से पांच दिन में यह पानी बीकानेर पहुंच जाएगा। नहर का यह पानी बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, झुंझंनूं, बाड़मेर, नागौर और सीकर जिलों में भी जाता है। ऐसे में इन सभी 10 जिलों को जलसंकट से राहत मिलेगी।
इस बार जल्दी नहरबंदी खत्म क्यों :
दरअसल सीमा पर तनाव के दौरान सेना की गतिविधियां बढ़ने और पानी की जरूरत बढ़ने को देखते हुए इस बार 20 की बजाय 10 मई को नहरबंदी खत्म कर दी गई। इससे नहर से पेयजल लेने वाले 10 जिलों सहित सीमा पर सैनिकों केा भी जरूरत का पूरा पानी मिल सकेगा।