
Bikaner : चुरू से बीकानेर आ रही कार श्रीडूंगरगढ़ में पलटी
RNE Bikaner-ShriDungargarh.
बीकानेर में एक बार फिर सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक के ओवरटेक करते वक्त कार पलट गई। इसमें घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।
दरअसल घटना श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर से बीकानेर की ओर हाइवे पर हुई। यहां एक कार पलट जाने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार बीकानेर की ओर जा रही थी और एक ट्रक के ओवरटेक करने के दौरान कार पलट गई। कार सड़क के डिवाइडर पर आकर गिरी और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। कार चालक चूरू से बीकानेर जा रहा था। घायल को उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया है।