Skip to main content

Bikaner : विप्र फाउंडेशन का कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन शिविर

RNE Bikaner.

विप्र फाउंडेशन जोन 1 बी, बीकानेर द्वारा समाज के विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण हेतु दिनांक 18 मई 2025, रविवार को आयोजित किए जा रहे “कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम” की तैयारियों को लेकर जिला कार्यकारिणी, महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ की ओर से बैठकें सम्पन्न हुईं। कार्यक्रम का आयोजन धरणीधर मंदिर रंगमंच, बीकानेर में सायं 4 बजे किया जाएगा।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन, विषय चयन में सहायता, रोजगार परक शिक्षा के विकल्प, तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी प्रदान करना है। वर्तमान समय में विद्यार्थी शिक्षा के विभिन्न आयामों एवं रोजगार के अनगिनत अवसरों के बीच उलझन में रहते हैं, ऐसे में यह कार्यक्रम उन्हें एक स्पष्ट दिशा देने का कार्य करेगा। 10वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए यह मार्गदर्शन भविष्य निर्माण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु संगठन द्वारा व्यापक संपर्क अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय सचिव भंवर पुरोहित के नेतृत्व में एक टोली ने शहर के स्कूलों, विद्यार्थियों और परिजनों से संपर्क कर कार्यक्रम की जानकारी दी। दूसरी टोली प्रदेश अध्यक्ष धनसुख सारस्वत एवं जिला अध्यक्ष किशन जोशी के नेतृत्व में स्कूलों व समाजजनों से संवाद कर अधिकतम विद्यार्थियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने टेलीफोनिक कॉल्स, मैसेज और सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्रेषित कर विद्यार्थियों तक पहुँच बनाई। महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष चन्द्रकला आचार्य ने विशेष रूप से बालिकाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु समाज की महिलाओं से संवाद किया।

कार्यक्रम संयोजक एवं जिला संगठन महामंत्री श्री अमित व्यास ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए कहा,”आज के बदलते समय में विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन देना अत्यंत आवश्यक हो गया है। करियर काउंसलिंग से उन्हें यह समझने में सहायता मिलेगी कि अपने रुचि एवं क्षमता के अनुसार किस विषय का चयन करना है और किस दिशा में शिक्षा ग्रहण कर वे रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि समाज के हर विद्यार्थी को विशेषज्ञों के अनुभवों से लाभान्वित कर, उन्हें भविष्य निर्माण की स्पष्ट दिशा प्रदान की जाए।”

कार्यक्रम की तैयारी बैठक में महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला आचार्य ने कहा कि समाज में महिला शिक्षा और बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देना समय की आवश्यकता है। उन्होंने विशेष रूप से महिला विद्यार्थियों की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अपने करियर को लेकर जागरूक होंगी। उन्होंने समाज की सभी महिलाओं से अपील की कि वे अपनी बेटियों को इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करें।

कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों की जानकारी देते हुए बताया गया कि कला संकाय के लिए श्री नगेंद्र किराडू विद्यार्थियों को इस क्षेत्र से संबंधित करियर विकल्पों, रोजगार की संभावनाओं तथा वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता पर मार्गदर्शन देंगे। विज्ञान संकाय में श्री अमित व्यास, श्री जुगल किशोर सेवग एवं श्री अनिल हर्ष विद्यार्थियों को विज्ञान विषयों, उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं (NEET, JEE, NDA आदि) एवं विज्ञान क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से बताएंगे। वहीं वाणिज्य संकाय के लिए श्री रविकांत व्यास वाणिज्य विषय, बैंकिंग, फाइनेंस, चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कंपनी सेक्रेटरी, स्टॉक मार्केट तथा व्यवसायिक शिक्षा से जुड़े करियर विकल्पों एवं रोजगार के अवसरों पर जानकारी प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संपर्क अभियान की समीक्षा के दौरान राष्ट्रीय सचिव भंवर पुरोहित और प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक हर्ष ने सभी पदाधिकारियों द्वारा किए गए समर्पित प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने समाजहित में किए जा रहे इस कार्य को सामूहिक प्रयास का परिणाम बताते हुए कहा कि सभी की सहभागिता से यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।

बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सचिव श्री नारायण पारिक, प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के श्री दिनेश ओझा, जिला अध्यक्ष श्री किशन जोशी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला आचार्य, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री पंकज पीपलवा सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपनी जिम्मेदारियों का निर्धारण किया तथा आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।

विप्र फाउंडेशन जोन 1 बी, बीकानेर की ओर से समाज के सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं समाजजनों से यह अपील की गई है कि वे इस अत्यंत महत्वपूर्ण करियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाकर अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में सशक्त कदम बढ़ाएँ।