Skip to main content

Bikaner : गंगाशहर सेटेलाइट हॉस्पिटल में नागरिक परिषद ने दांतों के इलाज करने के कई उपकरण दिलाये

  • गंगाशहर हॉस्पिटल को आर.वी.जी.-कम्प्यूटर, एण्डोमीटर, स्केलर, हेण्डपाइ उपकरण मिले

RNE Bikaner.

बीकानेर शहर के गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में अब दांत की बीमारियों से पीड़ित मरीजों का डिजिटल एक्स-रे होने के साथ ही फीलिंग, स्केलिंग व रूट केनाल जैसे उपचार मिलेंगे। यह संभव हुआ है इस हॉस्पिटल को मिले नए उपकरणों से। ये उपकरण गंगाशहर नागरिक परिषद के प्रयासों से दानदाताओं ने दिलवाए।

कैसे उपकरण, किसने दिलाये : 

गंगाशहर नागरिक परिषद् के चेयरमेन जतनलाल दूगड़ ने उपलब्ध करवाए गए उपकरणों की जानकारी देते हुए बताया कि अब आर.वी.जी. एवं कम्प्यूटर से दान्तों का डिजिटल एक्स-रे हो जायेगा। एण्डोमीटर, स्केलर, हेण्डपाइ आदि सभी उपकरण एवं सामग्री चिकित्सकों की राय लेकर अच्छी क्वालिटी व प्रतिष्ठित ब्राण्ड के उपलब्ध करवाये गये हैं। परिषद् के कोषाध्यक्ष महेन्द्र चौपड़ा ने बताया कि ये उपकरण व सामग्री चुन्नीलाल बोथरा (बाधनूं बोथरा) परिवार ने उपलब्ध कारवाई है।

डॉ.बाल्मीकी बोले, दो डेन्टिस्ट है, उपकरण मिलने से सुविधा बढ़ेगी : 

अस्पताल अधीक्षक डॉ. मुकेश बाल्मिकी ने कहा कि अस्पताल में दन्त विभाग में इन उपकरणों व सामग्री प्राप्त हो जाने से रोगियों के ईलाज में बहुत सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। डॉ. बाल्मिकी ने बताया कि अस्पताल में वर्तमान में डॉ. जयसिंह बारठ एवं डॉ. असलम दो दन्त चिकित्सक कार्यरत हैं। डॉ. जयसिंह बारठ ने बताया कि इन नये व आधुनिक उपकरणों से अब दान्तों के डिजिटल एक्स-रे, फीलिंग, स्केलिंग व रूट केनाल आदि बेहतर चिकित्सा सुविधा गंगाशहर अस्पताल में उपलब्ध हो सकेगी।

पहले भी बोथरा परिवार ने किया सहयोग : 

परिषद् के सम्पतलाल दूगड़ ने बताया कि बोथरा परिवार ने पूर्व में भी सी.बी.सी. मशीन, फ्रीज दिलवाने सहित रख-रखाव में सहयोग किया। इस मौके पर बोथरा परिवार के कमल बोथरा ने फोन पर शुभकामनाएं दी। दूरसंचार पर शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए भावना व्यक्त की कि गंगाशहर में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार से क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक लाभ मिले। इस अवसर पर डाॅ. वी.के. गांधी, अमित अरोड़ा, परिषद् के सम्पतलाल दूगड़, महेन्द्र चौपड़ा, बच्छराज रांका आदि उपस्थित थे।