Movie prime

Bikaner Loksabha Election 2024 : आबकारी इंस्पेक्टर राकेश खत्री को सस्पेंड कर खाजूवाला भेजा

 
RNE, BIKANER . 'चुनाव का काम सबसे महत्वपूर्ण हैं। लोकतंत्र के इस पर्व में किसी अधिकारी-कर्मचारी ने कोताही बरती तो बख्शा नहीं जाएगा।' कुछ ऐसा ही संदेश दिया है बीकानेर की कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने। Bikaner Loksabha Election 2024 : आबकारी इंस्पेक्टर राकेश खत्री को सस्पेंड कर खाजूवाला भेजा जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर आबकारी निरीक्षक राकेश खत्री को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य के संपादन में आबकारी विभाग के निरीक्षक खत्री ने लापरवाही बरती। Bikaner Loksabha Election 2024 : आबकारी इंस्पेक्टर राकेश खत्री को सस्पेंड कर खाजूवाला भेजा आदेश अनुसार निलंबन काल में खत्री का मुख्यालय सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी और उपखंड अधिकारी खाजूवाला रहेगा। उक्त आदेश लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत जारी किए गए हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। Bikaner Loksabha Election 2024 : आबकारी इंस्पेक्टर राकेश खत्री को सस्पेंड कर खाजूवाला भेजा Bikaner Loksabha Election 2024 : आबकारी इंस्पेक्टर राकेश खत्री को सस्पेंड कर खाजूवाला भेजा Bikaner Loksabha Election 2024 : आबकारी इंस्पेक्टर राकेश खत्री को सस्पेंड कर खाजूवाला भेजा Bikaner Loksabha Election 2024 : आबकारी इंस्पेक्टर राकेश खत्री को सस्पेंड कर खाजूवाला भेजा