Movie prime

Bikaner : एमएलए शिमला, अध्यक्ष यशपाल, आरिफ सहित कांग्रेस नेताओं ने पार्षदों के साथ कमिश्नर को घेरा

 
RNE Bikaner. वार्डों में किए जा रहे कामों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे कांग्रेस पार्षदों के समर्थन में गुरुवार को पूरी पार्टी उतर आई। बीकानेर की संगठन प्रभारी और अनूपगढ़ की विधायक शिमला नायक, अध्यक्ष यशपाल गहलोत, प्रदेश महासचिव जियाउर रहमान आरिफ सहित सभी कांग्रेस नेता नगर निगम परिसर में पार्षदों के धरनास्थल पर पहुंचे। Bikaner : एमएलए शिमला, अध्यक्ष यशपाल, आरिफ सहित कांग्रेस नेताओं ने पार्षदों के साथ कमिश्नर को घेरा पार्षदों को साथ लेकर नगर निगम आयुक्त के चैंबर में गए और सवालों से आयुक्त को घेरा। कहा, विकास में भेदभाव बर्दाश्त नहीं होगा। जब तक उचित कार्यादेश जारी नहीं होंगे तब तक धरना जारी रहेगा। Bikaner : एमएलए शिमला, अध्यक्ष यशपाल, आरिफ सहित कांग्रेस नेताओं ने पार्षदों के साथ कमिश्नर को घेरा धरनास्थल पर अनशन शुरू : कांग्रेस नेता एवं धरने पर संयोजकीय दायित्व निभा रहे कांग्रेस नेता सुभाष स्वामी ने बताया कि गुरुवार से धरने पर अनशन शुरू हो गया। Bikaner : एमएलए शिमला, अध्यक्ष यशपाल, आरिफ सहित कांग्रेस नेताओं ने पार्षदों के साथ कमिश्नर को घेरा वार्ड संख्या 77 के पार्षद मनोज जनागल और वार्ड संख्या 15 के पार्षद अब्दुल वाहिद अनशन पर बैठे है। स्वामी ने बताया कि गुरुवार को तीसरे दिन 36 पार्षद और उनके प्रतिनिधि धरने पर बैठे। Bikaner : एमएलए शिमला, अध्यक्ष यशपाल, आरिफ सहित कांग्रेस नेताओं ने पार्षदों के साथ कमिश्नर को घेरा Bikaner : एमएलए शिमला, अध्यक्ष यशपाल, आरिफ सहित कांग्रेस नेताओं ने पार्षदों के साथ कमिश्नर को घेरा Bikaner : एमएलए शिमला, अध्यक्ष यशपाल, आरिफ सहित कांग्रेस नेताओं ने पार्षदों के साथ कमिश्नर को घेरा Bikaner : एमएलए शिमला, अध्यक्ष यशपाल, आरिफ सहित कांग्रेस नेताओं ने पार्षदों के साथ कमिश्नर को घेरा Bikaner : एमएलए शिमला, अध्यक्ष यशपाल, आरिफ सहित कांग्रेस नेताओं ने पार्षदों के साथ कमिश्नर को घेरा