Skip to main content

कोटगेट पर जुटे कांग्रेसी, सीएम भजनलाल का फूंका पुतला

  • बिजली पानी की व्यवस्था चौपट,  मुख्यमंत्री का नियंत्रण नहीं – कल्ला
  • भाजपा के राज में बिजली,पानी, कानून व्यवस्था ठप, नाकारा सरकार के दावे फेल, कांग्रेस चुप नही बैठेगी – यशपाल

RNE, Bikaner. 

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राज्य भर में बिजली पानी और कानून व्यवस्था चौपट होने के विरोध में राज्य व्यापी प्रदर्शन के तहत आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कोटगेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल का पुतला दहन किया गया।

पूर्व काबिना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि जिस तरह से राज्य भर में 10 से 12 घंटे की अघोषित बिजली काटी जा रही है उस से आमजन काफी परेशानियों से जूझ रहा है। इसके कारण पेयजल व्यवस्था भी लड़खड़ा गई है और राज्य की भाजपा सरकार इस पर कोई कार्यवाही ना कर रही है और तो और इनको सुधारने का प्रयास भी मुख्यमंत्री भजनलाल के द्वारा नही किया जा रहा है जो की साबित करता है कि भाजपा को आमजन की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है इसलिए आज विरोध प्रदर्शन कर सरकार को चेताने का कार्य किया है कि अगर जल्द ही इस पर नियंत्रण कर व्यवस्था सुचारू नही की गई तो जन आंदोलन किया जाएगा।

जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि आज राजस्थान में और खासतौर से बीकानेर में जो बिजली की अव्यवस्था चल रही है भीषण गर्मी में पीने का पानी आम जनता को खरीदना पड़ रहा है और तो और कानून व्यवस्था का ये हाल है कि अपराधी मस्त है पुलिस अपनी लापरवाही में व्यस्त हैं जनता अपराधियों से भय ग्रस्त है और राज का मुख्यमंत्री सिर्फ दावतों में व्यस्त है। इतना बुरा शासन जिसमे मुख्यमंत्री का कोई नियंत्रण ही ना हो आज तक नही देखा।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद मोहमाद अली, पूर्व पार्षद शहाबुदीन भुट्टा, विनोद कोचर, किशन तंवर भीखाराम कडेला, संजय गोयल, मुकेश जोशी जितेंद्र बिस्सा, इस्माइल खिलजी,माणक गुजराती, राजू पंडित यकीनुमुदिन, रियाजुदीन पंवार, विकास रावत, रमजान रंगरेज, रामरतन डेलू, एच एम पप्पू, मुकेश जोशी, सुरेश चावरिया, बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।