Skip to main content

Bikaner : पीबीएम के 07 ब्लॉक में नर्सेज की सदस्यता के लिए संयोजक, सह-संयोजक बनाये

RNE Bikaner.

राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन की मीटिंग मंे सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय हुआ। इस निर्णय के साथ ही पीबीएम हॉस्पिटल में सदस्यता अभियान के लिए 07 अलग-अलग ब्लॉक के संयोजक, सह-संयोजक नियुक्त किये गये हैं।

एसोसिएशन के जिला संयोजक मुखराम बाना के मुताबिक दीपक गोयल की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। मीटिंग में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ ही नवनियुक्त नर्सेज ने भी भाग लिया।

मीटिंग में पांच दिन तक विशेष स्वैच्छिक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया। तय किया गया कि 16 फरवरी से पांच दिन तक यह विशेष अभियान चलेगा। इसके लिये पीबीएम के सात ब्लॉक, हॉस्पिटलों के लिए संयोजक, सह-संयोजक बनाये।

ये हैं संयोजक, सह-संयोजक:

  • ए ब्लॉक: बजरंग सिहाग संयोजक, गोरधन डेलू सह संयोजक।
  • एसएसबी: राजेशसिंह बोहरा संयोजक, महेन्द्र झोरड़ सह संयोजक।
  • ट्रोमा सेंटर: श्योपत गोदारा संयोजक, बलवीरसिंह सह संयोजक।

  • मानसिक विभाग: जयकिशन राणा संयोजक, दिनेश काजला सह-संयोजक।
  • कार्डियोलोजी: विजेन्द्र पूनिया संयोजक, अनूप ढाका सह संयोजक।
  • ओपीडी ब्लॉक: भुवनेश पंवार
  • बी-ब्लॉक: कविता चौधरी संयोजक, गोगीदेवी सह संयोजक।