Movie prime

BIKANER CRIME : दंतौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की

 
RNE, BIKANER . पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए 27 लाख़ रुपए के अवैध डोडा पोस्त सहित पंजाब के दो युवकों को अरेस्ट किया है । पुलिस ने वारदात में काम ली गई इनोवा गाड़ी भी जब्त की है । BIKANER CRIME : दंतौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की दंतौर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जग्गासर की तरफ से आ रही ईनोवा गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस की नाकाबंदी देकर आरोपी ने गाड़ी को वापस घुमाने का प्रयास किया। पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो गाड़ी में 1 क्विटल 75 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए पोस्त क़रीब 27 लाख़ रुपए हैं। BIKANER CRIME : दंतौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की पुलिस ने गाड़ी में सवार इनोवा चालक वकीलसिंह पुत्र गुरतेजसिंह जाति जटसिख ओर उसके साथी मलकीतसिंह पुत्र गुरचरणसिंह जटसिख निवासी मोङ मकसुथा पटियाला, पंजाब को अरेस्ट कर गाड़ी जब्त कर ली है। पुलिस ने आरोपीयो के खिलाफ एनडीपीएस एकट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया हैं। BIKANER CRIME : दंतौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की BIKANER CRIME : दंतौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की BIKANER CRIME : दंतौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की BIKANER CRIME : दंतौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की