Skip to main content

Nokha : ऑटो में अवैध गैस रिफलिंग करते ब्लास्ट, 06 घायलों का ट्रोमा सेंटर में इलाज

RNE, NETWORK .

बीकानेर के नोखा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट का मामला सामने आया है। ब्लास्ट में छह लोग घायल हो गये जिन्हें पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर लाया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब एक ऑटो में अवैध गैस रिफलिंग की जा रही थी। इस दौरान पास में कोई शख्स बीड़ी सुलगा रहा था और अचानक चिंगारी से विस्फोट हो गया। इस विस्फोट की वजह से दुकानदार सहित ऑटो में बैठे 06 लोग घायल हो गये। मौके पर थानाधिकारी हंसराज टीम सहित पहुंचे।

मारवाड़ सेवा समिति ने घायलों के उपचार में मदद की :

पीबीएम ट्रोमा सेंटर पहुंचे घायलों का जहां डॉक्टर्स-नर्सेज ने इलाज किया वहीं मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास सहित कार्यकर्ताओं की टीम भी दीपावली के मौके पर तैनात थी। ऐसे मंे घायल होकर पहुंचे संदीप, आनंद, धनराज, ओमप्रकाश, मुकेश कुमार, खुशाल का इलाज किया जा रहा है। इन सभी की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है।