Skip to main content

Bikaner : चारपाई पर चद्दर में मिला युवती का शव, प्रेम विवाह करने वाला पति ही निकला हत्यारा!

RNE Bikaner.

बीकानेर जिले से महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चारपाई पर चद्दर में लिपता शव मिलने के बाद पुलिस ने खोजबीन की तो चौंकाने वाली बात सामने आई।

घटना बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ स्थित गाँव 2GM की है। यहाँ एक युवती का शव चारपाई पर चद्दर में लिपटे होने की सूचना पुलिस को मिली। ऐसे में एसएचओ भजनलाल और 465 आरडी चौकी प्रभारी महेन्द्र मीणा पुलिस जाब्ते के साथ गांव दो जीएम पहुंचे। वहां एक मकान में युवती चारपाई पर मृत पड़ी मिली। उसके शव को चद्दर में लपेटा हुआ था।

प्रेम विवाह कर किराए के मकान में रहते थे :

पुलिस की पूछताछ में मृतक युवती की पहचान पंजाब के गीदड़वाहा निवासी काजो (19) पुत्री बिन्दर सिंह मजहबी सिख के रूप में हुई। जांच-पड़ताल में पता चला कि काजो ने गीदड़वाहा निवासी गौरा सिंह (21) पुत्र रामसिंह मजहबी सिख के साथ प्रेम-विवाह किया था। शादी के बाद कुछ समय से यह दम्पती गांव दो जीएम में एक किराए का मकान लेकर रह रहे थे।

जिस प्रेमी से साथ ब्याह रचाया उसी ने गला घोंटा :

पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि गौरा सिंह व काजो के बीच शनिवार रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। तेश में आए गौरा सिंह ने काजो का गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो आरोपी नहर के पटड़े-पटड़े होकर भाग निकला। पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद आरोपी का करीब तीन किलोमीटर पीछा कर उसे दबोच लिया। रात को ही मृतका के पीहर पक्ष को वारदात की सूचना कर दी। शव को छतरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।