Skip to main content

BIKANER : शिक्षा विभाग में स्थानांतरण नीति पर भेदभाव, शिक्षक संघ ने जताया रोष

RNE, BIKANER.

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने गुरुवार को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर बिकानेर को ज्ञापन सौंपा। संघ ने राज्य सरकार द्वारा स्थानांतरण पर लगाए गए प्रतिबंध को अन्य विभागों के लिए हटाने, लेकिन शिक्षा विभाग को इससे बाहर रखने पर नाराजगी जताई।

ज्ञापन में बताया गया कि 1 जनवरी से 10 जनवरी के बीच स्थानांतरण पर लगी रोक को सभी विभागों के लिए हटाया गया है, सिवाय शिक्षा विभाग के। जिलाध्यक्ष मोहनलाल भादू ने कहा की सरकार शिक्षकों के साथ भी अन्य कार्मिकों की तरह व्यवहार करते हुए स्थानांतरण में सदभावना पूर्वक विचार करते हुए छूट दे। संघ ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार का यह निर्णय लाखों शिक्षकों के साथ भेदभावपूर्ण है और इससे सरकार की शिक्षा के प्रति नकारात्मक सोच उजागर होती है।ज्ञापन में अवगत करवाया गया कि राजस्थान में सबसे अधिक कार्मिक शिक्षा विभाग में हैं, फिर भी इस सबसे बड़े विभाग को बार-बार उपेक्षित किया जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है।

प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने कहा कि शिक्षा विभाग के शिक्षकों की लगातार अनदेखी की जा रही है। इससे शिक्षकों के मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और शिक्षा विभाग के कार्मिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में संगठन ने मांग की है कि अन्य विभागों की तरह शिक्षा विभाग को भी स्थानांतरण छूट में शामिल किया जाए। संघ ने सरकार से समस्त संवर्गों के स्थानांतरण सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है ताकि शिक्षकों के साथ न्याय हो सके और उनके हितों की रक्षा हो सके।

सरकार के इस निर्णय से शिक्षकों में गहरी नाराजगी है। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया, तो वह आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। इस ज्ञापन के माध्यम से राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने सरकार से शिक्षा विभाग के प्रति संवेदनशीलता दिखाने और शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने की अपील की है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोहनलाल भादू,मंडल सयुक्त मंत्री ओमप्रकाश रोड़ा, संगठन मंत्री लेखराम गोदारा, मोहम्मद फैसल,महावीर धतरवाल, जगदीश मंडा,महेश छींपा,चन्द्र शेखर हर्ष, विनोद पुनिया,भारत कुमार,विजयसिंह,रमजान, अनिल सोनी, हरिहरनारायण, पूनमचंद गोदारा, सहित अन्य संघ के सदस्य मौजूद थे।