Movie prime

Bikaner : जिला कलेक्टर ने घोषित किए दो स्थानीय अवकाश, आखातीज और निर्जला एकादशी

 
RNE Biknaer. बीकानेर की जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी कर वर्ष 2025 के दो स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। आदेश अनुसार 30 अप्रैल (बुधवार) को अक्षय तृतीया एवं 6 जून (शुक्रवार) को निर्जला एकादशी के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेंगे। Bikaner : जिला कलेक्टर ने घोषित किए दो स्थानीय अवकाश, आखातीज और निर्जला एकादशी कलेक्टर के इस आदेश का शहरवासियों को बेसब्री से इंतजार था। खासतौर पर परसों यानी 30 अप्रैल आखातीज को बीकानेर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जोरदार पतंगबाजी होती है। ऐसे में छुट्टी घोषित होने से जमकर पतंगबाजी होने का अनुमान है। Bikaner : जिला कलेक्टर ने घोषित किए दो स्थानीय अवकाश, आखातीज और निर्जला एकादशी चाइनीज माँझे पर प्रतिबंध, पक्षियों का रखें ख्याल : पतंगबाजी करते समय चाइनीज माँझे का उपयोग करने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए जिला प्रशासन पहले से आदेश जारी कर चुका है। इसके साथ ही सुबह-शाम पक्षियों की उड़ान प्रभावित ना हो इसका ख्याल भी पतंगबाजों को रखने की हिदायत दी गई है। Bikaner : जिला कलेक्टर ने घोषित किए दो स्थानीय अवकाश, आखातीज और निर्जला एकादशी   Bikaner : जिला कलेक्टर ने घोषित किए दो स्थानीय अवकाश, आखातीज और निर्जला एकादशी