
Bikaner : डॉ. गुंजन सोनी, डॉ.सी.एस.मोदी ने टीबी पर जागरूकता की जरूरत बताई
RNE Bikaner.
24 मार्च विश्व टीबी दिवस के अवसर पर आज जिला क्षय निवारण केंद्र की ओर से मेडिकल कॉलेज सभागार में टीबी सतत् चिकित्सा शिक्षा का आयोजन हुआ। अध्यक्षता करते हुए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी ने क्षय रोग की संक्रामकता की जानकारी दी। आमजन में टीबी रोग जागरूकता हेतु प्रचार – प्रसार की जानकारी दी।जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सी एस मोदी ने एन टी ई पी प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी दी। टीबी के सभी मरीजों की पूर्ण जानकारी निक्ष्य पोर्टल पर इंद्राज की जाती हैं ! डा राजेंद्र सौगात ने डीआरटीबी की विस्तृत जानकारी दी। गंभीर टीबी रोगी के दवाइयों की जानकारी दी। डॉ माणक गुजरानी ने निक्षय पोषण योजना की जानकारी दी।
सरकार के द्वारा प्रत्येक टीबी मरीजों को इलाज के दौरान प्रति माह पोषण हेतु राशि उनके बैंक खाते में ऑनलाइन भेजे जाते है। डब्लू एच ओ कन्सलटेंट डा सुधांश खत्री ने टीपीटी की जानकारी दी। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की जानकारी दी। इस सी एम् ई में मेडिकल कॉलेज के सभी चिकित्सकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला क्षय निवारण केंद्र के स्टॉफ जिला पीपीएम समन्वयक विक्रम सिंह राजावत,डीआरटीवी कोर्डिनेटर रामधन पंवार,प्रताप सिंह,कर्णपाल सिंह,राजेश रंगा, छगाणी जी,राजेंद्र रामावत आदि सभी ने भाग लिया।