Skip to main content

Bikaner : पोप का निधन होने से बीकानेर स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में सहयोग नहीं करेगा प्रशासन! अधिकारी-कर्मचारी भी भाग नहीं लेंगे!!

RNE Bikaner.

हर साल धूमधाम से मनाई जाने वाली बीकानेर की बरसगांठ ‘आखाबीज’ को लेकर जहां हर तरफ उत्साह का माहौल वहीं इस बीच बीकानेर प्रशासन ने स्थापना दिवस को लेकर होने वाले किसी भी आयोजन में भागीदारी और सहयोग करने से मना कर दिया है। अतिरिक्त कलेक्टर ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर कहा है कि स्थापना दिवस के मौके पर होने वाले आयोजनों में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं आयोजक संस्थाएं अपने स्तर पर ही करेगी। इतना ही नहीं पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी कार्यक्रमों में भाग लेने की मनाही की गई है।

जानिये अचानक क्यों हुआ ऐसा आदेश:

अतिरिक्त कलेक्टर रमेश देव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पोप फ्रांसिस ‘सुप्रीम पॉन्टिफ ऑफ द होली सी’ के अंतिम संस्कार के दौरान राजकीय शोक होने से नगर स्थापना दिवस समारेाह को लेकर पूर्व बैठक में लिये गये निर्णय प्रत्याहरित किये जाते हैं। इसके साथ ही पहलगाम की घटना के बाद बीकानेर जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आवश्यक गतिविधियों को देखते हुए भी यह निर्णय लिया है।

आदेश में कहा गया है कि नगर स्थापना दिवस के संबंध में संस्थाएं अपने स्तर पर ही आयोजन संबंधी समस्त व्यवस्थाएं करेगी। इस दौरान महत्वपूर्ण एवं आपातकालीन व्यवस्थाओं की स्थिति उत्पन्न होने को ध्यान में रखते हुए पुलिस अथवा अन्य विभागों के अधिकारी-कार्मिक उक्त आयोजनों में शामिल नहीं हो सकेंगे।