Skip to main content

Bikaner : कर्मचारी नेता प्रदीप जोशी की अगुवाई में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की आवाज उठेंगी 

  • RAJASTHAN EDUCATION EMPLOYEE WELFARE ASSOSIATION का गठन 

RNE Bikaner.

राजस्थान में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों के हक की आवाज उठाने राजस्थान एज्युकेशन एम्पलाई एसोसिएशन का गठन किया गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी कर्मचारी नेता प्रदीप जोशी को दी गई है।

दरअसल रविवार सुबह बीकानेर के गांधी पार्क में शिक्षा विभाग के अधिकरी एवं कर्मचारियों के हक हकूक हेतु एवं राजस्थान के शिक्षा विभाग में कार्यरत नियमित, अस्थाई, सविदा कर्मियों के हितों की रक्षा हेतु संगठन के गठन हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चश्रेकर्म से अतिरिक्त निदेशक के पद तक के समस्त संवर्ग के कल्याण एवं वाजिब मांगों हेतु गठित संगठन का नाम राजस्थान एज्युकेशन एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन रखा गया।

इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अजीज अहमद द्वारा की गई व इस मौके पर भीष्म कुमार, शिवशंकर शर्मा, भंवर लाल प्रजापत, रामरतन व्यास, मनोज कुमार सैन, अजमल हुसैन, महेन्द्र कुमार, जितेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्ण सिंह, अमित चंदेलिया आदि ने विचार व्यक्त किए।