Skip to main content

Bikaner: राजकीय डूंगर महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन

RNE Bikaner.

राजस्थान सरकार की बजट घोषणा (2024-25) की अनुपालना तथा कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय, जयपुर के निर्देशानुसार राजकीय डूंगर महाविद्यालय में रोजगार मेले का उदगाटन प्राचार्य, डा. राजेन्द्र कुमार पुरोहित, क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय निदेशक हरगोविंद मित्तल व प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो. देवेश खण्डेलवाल के द्वारा किया गया। इस मेले में, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के साथ-साथ बैंकिंग, वित्त, आई. टी, इलेक्ट्रानिक्स, ऑटोमोबाइल व बीमा इत्यादि क्षेत्रों से विभिन्न कम्पनियों ने भाग लिया। इस मेले में कुल 300 उम्मीदवारों ने आयोजित चयन प्रक्रिया में भाग लिया व 12 कम्पनिया उपस्तिथ रही ।

विभिन्न क्षेत्रों में प्रारंभिक स्तर पर कुल 82 उम्मीदवारों का चयन किया गया जिनका पैकेज 1.5 से 4.4 लाख वार्षिक के बीच रहा । इस मेले में उपस्थित उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, व राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के बीकानेर केंद्र ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उम्मीदवारों से साझा की। A U फाउंडेशन ने भी छात्रों के लिए चलने विभिन्न प्रशिक्षण कोर्सेस की जानकारी दी।