Skip to main content

Bikaner : शब्दरंग, साझी विरासत, रघुनाथ ट्रस्ट ने शिक्षाविद आचार्य का अभिनंदन किया

RNE Bikaner

राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व सचिव, शिक्षाविद, संस्कृतिकर्मी विद्यासागर आचार्य का विभिन संस्थाओं ने अभिनंदन किया। आचार्य के 90वें जन्मदिन पर अभिनंदन करते हुए शिक्षा, साहित्य, संस्कृति के क्षेत्र सहित उनके सामाजिक योगदान को भी सराहा गया।

शब्दरंग-साझी विरासत ने किया सम्मान :

शब्दरंग एवं साझी विरासत की ओर से के तत्वावधान में आचार्य का कलकतिया भवन में नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यंगकार-सम्पादक डॉ. अजय जोशी थे तथा विशिष्ट अतिथि साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार रहे। संस्कृतिकर्मी प्रेम नारायण व्यास एवं वरिष्ठ शायर डाॅ. नासिर जैदी भी मौजूद रहे।

राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व सचिव, शिक्षाविद, संस्कृतिकर्मी विद्यासागर आचार्य

पेंशनर समाज एवं आचार्य रघुनाथ ट्रस्ट के प्रतिनिधियों आचार्य का सम्मान करते हुए वरिष्ठजनों एवं सामाजिक विकास के लिए उनके योगदान को बताया। ब्रहमदत्त आचार्य, मारू साब आदि इस मौके पर मौजूद रहे। भगवनदास किराडू स्मृति प्रन्यास के अध्यक्ष साहित्यकार नगेंद्र नारायण किराड़ू ने कहा, आचार्य ने उस वक्त शिक्षा की अलख जगाई जिस वक्त पढ़ने-लिखने के बारे में लोग सोचते ही नहीं थे।

ये बोले वक्ता :

साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि संस्कृतिकर्मी विद्यासागर आचार्य ने शिक्षा, राजस्थानी साहित्य एवं साक्षरता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। अकादमी सचिव और सम्पूर्ण साक्षरता में मुख्य संदर्भ व्यक्ति के रूप में शानदार कार्य कर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है।

व्यंग्यकर डाॅ. अजय जोशी ने कहा कि विद्यासागर आचार्य का जीवन एक प्रेरणा है। उन्होंने अपने जीवन को शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित किया और कई छात्रों को शिक्षित किया। उनकी शिक्षा की गहराई और उनकी शिक्षण पद्धति ने अनेक छात्रों को प्रभावित किया है।

लेखक-कवि राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि विद्यासागर आचार्य का सांस्कृतिक योगदान भी अतुलनीय है। उन्होंने अपने जीवन में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया और कई कलाकारों को प्रोत्साहित किया।

संस्कृतिकर्मी प्रेम नारायण व्यास ने विद्यासागर आचार्य के व्यक्तित्व और कृतित्व पर पत्र वाचन किया। वरिष्ठ शायर डाॅ. नासिर जैदी ने संचालन करते हुए कहा कि उनका योगदान हमारे समाज के लिए अतुलनीय है। विष्णु शर्मा ने आभार प्रकट किया।

इस मौके पर शिक्षाविद आचार्य के पुत्र वरिष्ठ पत्रकार-साहित्यकार मधु आचार्य “आशावादी”, विजयलक्ष्मी आचार्य, डॉक्टर चेतना आचार्य, आनंदी जोशी, पत्रकार रितेश जोशी, शिक्षिका रिंकी आचार्य, युवा महिला उद्यमी मीनाक्षी, बुलाकीदास अग्रवाल, महेंद्र आचार्य “चोंचिया महाराज” आदि मौजूद रहे।