
Bikaner : सिपानी की अभिभाषकीय सेवाओं के 50 साल, राधेश्याम के PP बनने पर अभिनंदन
RNE Bikaner.
बार एसोसिएशन बीकानेर के सभापति कमल सिपानी के 50 वर्ष की वकालात में प्रवेश होने व उनके शिष्य राधेश्याम सेवग को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीकानेर में लोक अभियोजक बनने के उपलक्ष्य में भव्य स्वागत-अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीकानेर अतुल कुमार सक्सेना , न्यायाधीश कृष्ण स्वरुप चालाना, महेश शर्मा, बी. एस .एफ . के पूर्व आई जी पुष्पेन्द्र सिंह, बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष विवेक शर्मा सहित बीकानेर के गणमान्यजन मौजूद रहे।
इस मौके पर सिपानी के व्यक्तित्व और कृतित्व का जिक्र करते हुए वक्ताओं ने उनके 50 वर्षीय कार्यकाल को आम जन के लिए सस्ता-सुलभ न्याय दिलाने वाला बताया। लोक अभियोजक बने एडवोकेट राधेश्याम सेवग के सेवाओं का जिक्र करते उनके उजवाल कार्यकाल के लिए शुभकमनाएं दी।
ये भी रहे मौजूद :
बार एसोसिएशन के सचिव विजय पाल विश्नोई, उपाध्यक्ष श्री रणजीत सिंह निर्माण, रामरतन गोदारा, बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन कुलदीप शर्मा व वरिष्ट अधिवक्ता धन्ने सिंह, अक्ष्यचन्द गोदारा, राम कृष्ण दास गुप्ता, सुरेन्द्र शर्मा, इन्द्र सिंह, गणेश चौधरी, बृजरतन व्यास, श्री अनवर सैयद, श्री सतपाल साहु, श्री सत्यनारायण तिवाड़ी, श्री सुरेन्द्र पाल शर्मा,अविनाश व्यास , गोपाल आचार्य कैलाश व्यास,
सुरेन्द्र सिंह राजावत, जगदीश आचार्य पूर्व लोक अभियोजक श्री कमल नारायण पुरोहित,सतपाल सिंह शेखावत पूर्व अपर लोक अभियोजक श्री संदीप स्वामी, धीरज चौधरी , वाहिद अली, धर्मेन्द्र रंगा,गणेश माली,
तेजकरण गहलोत, अनिल भोजक, तेजकरण सिंह राठौड़, द्वारकाधीश मोहता, आदित्य बिश्नोई धनंजय आचार्य मुकुल तिवारी गौरी शंकर छंगाणी विनोद पुरोहित मनीष व्यास हनुमान बिश्नोई हनुमान गोदारा पूर्व सचिव बार एसोसिएशन बीकानेर भंवर बिश्नोई, विमला सिरोलिया, शान्ति शर्मा, चित्रा खत्री एवं पूर्व व वर्तमान अपर लोक अभियोजक व विशिष्ट लोक अभियोजक व गणमान्य नागरिक पूर्व चेयरमैन नोखा श्री कन्हैयालाल झंवर, कांग्रेस नेता सुमित कोचर डाक्टर श्री जे पी स्वामी, काईट कल्ब के श्री मदन सिंह जी व अन्य साथी , पूर्व अध्यक्ष भाजपा विजय आचार्य, मोहन सुराणा श्याम सुंदर चौधरी, महेश व्यास, चन्द्र मोहन जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री जेठमल शर्मा, सुन्दर सोनी, रमेश चांडक, कोचर फ्रैंड कल्ब के पदाधिकारियों व अन्य अधिवक्ताओं व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।