Skip to main content

बीकानेर फायर वर्क्स एसोसिएशन को मिले अलग से मार्केट : पचीसिया

RNE, BIKANER.

बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव वीरेंद्र किराड़ू एवं अनंतवीर जैन ने जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि से मुलाकात कर फायरवर्क्स व्यापारियों के लिए अलग से मार्केट की व्यवस्था करवाने की मांग की । प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बीकानेर के शिवबाड़ी क्षेत्र में वर्ष 2013 में नगर विकास न्यास द्वारा आतिशबाजी मार्केट आवंटित किया गया व उस मार्केट में फायर वर्क्स व्यापारियों को लोटरी द्वारा दुकानें आवंटित कर दी गई थी |

इस मार्केट का भूमि पूजन भी किया गया था | इसके लिए स्थाई अनुज्ञापत्र धारकों से आवेदन भी मांगे गए और साथ ही धरोहर राशि भी जमा करवाई गई तत्पश्चात लौटरी द्वारा 38 आवेदकों को भूखंड आवंटित किये गये और मार्केट का शिलान्यास कर मूलभूत सुविधाओं के लिए 50 लाख का टेंडर भी निकाला गया लेकिन किन्ही कारणों से मार्केट बन नहीं पाया | जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने फायरवर्क्स कारोबारियों की इस समस्या का जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया ।