Bikaner : पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, राजेन्द्र मुंड ने गौशाला में टिन शेड का उद्घाटन किया
RNE Bikaner.
तेजरासर की राधे कृष्ण गौशाला भामाशाह श्रवणराम जाखड़ व तोलाराम जाखड़ ने अपनी माता गुल्ली देवी व पिता पेमाराम जाखड़ की स्मृति में 6.51 लाख की लागत का टिन शेड बनाकर भेंट किया। इसका उद्घाटन पूर्व केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर राजेन्द्र मुंड ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर गोविन्दराम मेघवाल ने कहा, गौशाला मे दिया दान सबसे महान होता है। तेजरासर के इन भामाशाहो ने अच्छा कार्य करके अच्छा संदेश दिया है जिससे दूसरे लोगो को भी प्रेरणा मिलेगी। डॉ राजेन्द्र मूण्ड ने कहा, अच्छे कार्यों मे हमें सामूहिक सहयोग मे आगे आना चाहिए। गांव मे एक लाइब्रेरी होनी चाहिए और अगर हम सब मिलकर सहयोग करेंगे तो गांव मे एक लाइबेरी भी बनकर तैयार हो सकती है। इस दौरान युवा छात्र नेता कन्हैयालाल जाखड़ ने गौशाला मे हुवे विकास कार्यों की जानकारी दी। भामशाहों को मोमेंटों देकर सम्मानित किया। इस दौरान रामेश्वरलाल जाखड़, श्रवणराम जाखड़,श्रीलाल जाखड़, सुगनाराम जाखड़,भागीरथ तावनिया, श्यामसुंदर तावनिया, तोलाराम घिनटाला,गोपालराम जाखड़ सहित बडी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहेगा।