Skip to main content

Bikaner: जोधपुर बाईपास स्थित आसोपा धोरे पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर और सुंदर कांड एवं प्रसाद वितरण आज

RNE Bikaner.

चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती के अवसर पर जोधपुर बाईपास स्थित आसोपा धोरे पर प्रसिद्ध दक्षिणमुखी चमत्कारी नयनों वाले पातालेश्वर हनुमान जी मंदिर में भव्य पोशाक एवं प्रसाद सहित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 12 अप्रैल शनिवार को आसोपा आश्रम ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। ट्रस्ट की प्रधान ट्रस्टी उर्मिला आसोपा ने बताया कि आसोपा धोरा स्थित प्राचीन ऐतिहासिक गुफा के हनुमान जी मंदिर में भव्य पोशाक एवं सुंदरकांड सहित प्रसाद वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पुखराज साध के निर्देशानुसार प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एम दाऊदी सहित ट्रस्ट द्वारा संचालित आरोग्य आयुष्मान मंदिर के चिकित्सक डॉ शुभम गोयल और स्टाफ अपनी सेवाएं देंगे।शिविर में बीपी,शुगर की निःशुल्क जांच की जाएगी।शिविर और सुंदर कांड सुबह नौ बजे आरम्भ हो कर दोपहर दो बजे तक रहेगा इस दौरान ट्रस्ट की ओर से प्रसाद वितरण किया जाएगा।आयोजकों ने बताया कि इस अवसर पर उदयरामसर,भीनासर, गंगाशहर, अंबासर,सुजासर सहित अनेक स्थानों से बड़ी संख्या में दर्शनार्थी भाग लेंगे।