Skip to main content

Bikaner : एडवोकेट पुरोहित की याद में हैल्थ केंप, 17 से ज्यादा डॉक्टर, कई जांचें फ्री

RNE Bikaner.

पंडित लक्ष्मी नारायण पुरोहित, एडवोकेट की 20वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार, 29 दिसंबर को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित आश्रम रोड पर व्यास क्लासेज के पीछे BIBLIOTECA स्वाध्याय लाइब्रेरी में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगा।

इस शिविर में बीकानेर व आसपास के विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों में अस्थि रोग, हृदय रोग, शिशु दंत चिकित्सा, स्त्री रोग, न्यूरो सर्जरी, आयुर्वेद, त्वचा रोग, नेत्र रोग आदि के विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह आयोजन BIBLIOTECA स्वाध्याय लाइब्रेरी और समस्त नारायण पुरोहित परिवार द्वारा आयोजित किया गया है। SHREESAR Dental Care द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया है।

ये विशेषज्ञ चिकित्सक और सेवाएँ : 

डॉ. श्रीधर नारायण पुरोहित – अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. राजीव नारायण पुरोहित – शिशु दंत विशेषज्ञ, डॉ. कंचन पुरोहित – दंत विशेषज्ञ, डॉ. प्रमोद ठकराल – क्षय व एलर्जी रोग विशेषज्ञ, डॉ. राम गोपाल कुमावत – हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. राहुल हर्ष – फिजिशियन, डॉ. जे.के. खत्री – टीबी व क्षय रोग विशेषज्ञ, डॉ. अजय गांधी – युरोलोजिस्ट, डॉ. राहुल सोलंकी – न्यूरोसर्जन, डॉ. यासिर मिर्जा – होम्योपैथ,

डॉ. सुनील हर्ष – जनरल फिजिशियन, डॉ. गीता सोलंकी – नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. पूनम भार्गव – नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. अंकिता मुंधरा – चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रियंका मैहर – शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. अंजू ठकराल – क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट, डॉ. तपस्या चतुर्वेदी – स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. सुधांशु व्यास – आयुर्वेदाचार्य।

 

ये जांच सुविधाएं उपलब्ध रहेगी : 

डेंटल एक्स-रे, ब्लड प्रेशर जांच, शुगर की जांच, हीमोग्लोबिन जांच।