
Bikaner : इनडोर स्टेडियम के लोकार्पण में केन्द्रीय, राज्य मंत्री, विधायकों का फ्रेंडली बैडमिंटन मैच!
RNE Bikaner.
बीकानेर में शुक्रवार को एक मैच का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो रहा है।
दरअसल यह एक फ्रेंडली बैडमिंटन मैच है जिसमें केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धीकुमारी एक पाले में हैं। उनका मुकाबला राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा और बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास से हो रहा है।
यह महाराजा डा.करणीसिंह स्टेडियम में लगभग आठ करोड़ की लागत से बने इनडोर स्टेडियम के उद्घाटन अवसर का मैच है। इस उद्घाटन के बाद धोती-पगड़ी वाले केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम ने रैकेट थामा तो उनकी टीम में सिद्धी कुमारी आ डटी। सामने राज्य के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने बल्ला पकड़ा तो उनके साथ थे विधायक जेठानंद व्यास। शटल उड़ने लगी और धोती वाले केन्द्रीय मंत्री सधे शॉट लगाने लगे। सामने पोल उनके ज्यादातर शॉट राज्य के कैबिनेट मंत्री गोदारा को झेलने पड़े क्योंकि घुटनों के दर्द से जूझ रहे बीकानेर पश्चिम के विधायक ज्यादा दौड़-भाग नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में एकबारगी गोदारा लड़खड़ाकर गिरते-गिरते बचे।
हूटिंग होती रही। दर्शकों में से एक कमेंट भी पास हुआ ‘इनके शॉट झेलना हरेक के वश की बात नहीं।‘ इस बीच सिद्धी कुमारी मैदान छोड़ गई तो उनकी जगह बीकानेर की जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने रैकेट थाम लिया। कुछ देर चले मैच के बाद अर्जुनराम बोले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम है फिट इंडिया। हम खेलेंगे फिट रहेंगे तभी देश फिट रहेगा। उन्होंने इनडोर स्टेडियम को खेलों और खिलाड़ियों के विकास की दिशा बड़ी उपलब्धि बताया।